कक्षा 9 वी का छात्र कल शाम से गायब,परिजनो ने लिखाई गुढ थाने मे गुमशुदा की रिपोर्ट।

मंगल भारत गुढ।
कक्षा 9 वी का छात्र कल शाम से गायब।
——————-
परिजनो ने लिखाई गुढ थाने मे गुमशुदा की रिपोर्ट।
——————-
गुढ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बदवार निवासी महेश प्रसाद पाण्डेय का 13 वर्षिय पुत्र विजय पाण्डेय जो कक्षा 9 वी का छात्र है वो दिनांक 25/12/018 को शांय 6 बजे से सायकल सहित लापता है। जिसकी रिपोर्ट आज 26 तारीख को सुबह गुम होने की विजय के बडे पापा रमेश कुमार पाण्डेय द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसमे सूचना के आधार पर गुढ पुलिस ने विजय पाण्डेय उर्फ (विपुल) पिता महेश प्रसाद पाण्डेय उम्र 13 वर्ष निवासी बदवार गुम इंसान क्रमांक 61/18 कायम किया जा कर जांच कार्यवाही मे लिया गया है। तथा गुमशुदा नवालिग होने से अपराध धारा 363 ता० हि० का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया है। उधर परिजनो द्वारा विजय पाण्डेय के कल से घर न आने पर नात रिस्तेदारो व दोस्तो के यहां पता लगाने पर कोई सुराग न लगने के कारण आज गांव से निकली नहर मे भी कांटा डालकर सभी ने ढूढा लेकिन विजय का कही भी पता नही चल सका। विजय के बिना बताए गायब होने से जहां एक ओर परिजन परेशान है। वही परिजनो के मन मे तरह तरह की शंका भी उत्पन्न होने लगी है। बताया गया कि विजय का हुलिया रंग गोरा एकहरा बदन लंम्बा चेहरा, लम्बई 5 फिट बदन में खाकी कलर की जर्सी, व पैन्ट पहने हुआ है। तथा बदवार स्कूल कक्षा ९ मे पढता है। पैर मे सैन्डिल पहने है। और सायकल लिए हुआ है।