शपथ ग्रहण समारोह से गायब रहे अजय सिंह और सुरेश पचौरी, कयासों का दौर शुरू!

शपथ ग्रहण समारोह से गायब रहे अजय सिंह और सुरेश पचौरी, कयासों का दौर शुरू!

Ajay Singh (File Photo).

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने मंत्रिमंडल का गठनकर लिया है. राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में 28 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे राजभवन में हुआ. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे.

शपथ ग्रहण समारोह में कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी और बाबूलाल गौर भी मौजूद रहे. लेकिन समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी की अनुपस्थिति खासी चर्चा में रही.

मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इन दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. चर्चा इस बात की थी कि विंध्य से अजय सिंह की पसंद के किसी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने से वे नाराज हैं. हालांकि इस पर इन दोनों नेताओं का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि दोनों नेता शपथ ग्रहण के दौरान अपने अपने निवास पर ही थे.

बता दें कि मंगलवार को कमलनाथ कैबिनेट में 28 मंत्रियों ने शपथ ली. जिन 28 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली है उनमें डॉ गोविंद सिंह, आरिफ अकील, बृजेंद्र सिंह राठौर, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, लखन सिंह यादव, विजय लक्ष्मी साधौ, हुकुम सिंह कराड़ा, तुलसीराम सिलावट, गोविंद राजपूत, ओमकार मरकाम, सुखदेव पांसे, प्रभु राम चौधरी, जयवर्धन सिंह, हर्ष यादव, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, पीसी शर्मा, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, प्रद्युमन तोमर, प्रदीप जायसवाल, महेंद्र सिंह सिसोदिया, इमरती देवी, प्रियव्रत सिंह शामिल हैं.