राष्ट्रपति की स्पीच के दौरान पहली कतार में बैठे राहुल गांधी, रिपब्लिक डे पर 6th लाइन में मिली थी जगह

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत नई दिल्ली. बजट सेशन की शुरुआत में ज्वाइंट सेशन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सेंट्रल हॉल की पहली कतार में बैठे नजर आए। प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने बजट सेशन की शुरुआत में करीब आधे घंटे तक स्पीच दी। ज्वाइंट सेशन के दौरान राहुल ने सोनिया गांधी और कांग्रेस लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे से बात भी की। बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल को 6th कतार में बैठने की जगह दी गई थी, जिस पर कांग्रेस लीडर्स ने काफी नाराजगी जताई थी।

Mangalbharat.com

किसे मिली फ्रंट रो में जगह?
– नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, सीनियर बीजेपी लीडर लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली फ्रंट रो में बैठे नजर आए। इनके अलावा राहुल गांधी, सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे भी फ्रंट रो में नजर आए।
– आडवाणी, सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोनिया का स्वागत भी किया। राष्ट्रपति की स्पीच खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने मेज थपथपाई।
– डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण दूसरी रो में बैठीं। उनके साथ एनसीपी लीडर शरद पवार, एसपी लीडर मुलायम सिंह यादव बैठे थे। बीजेपी की सीनियर लीडर मुरली मनोहर जोशी और नेशनल कांफ्रेंस लीडर फारुख अब्दुल्लाह को तीसरी कतार में जगह मिली।

Mangalbharat.com

मनमोहन से मिलाया मोदी ने हाथ
– बजट सेशन से पहले मोदी लोकसभा और राज्यसभा में गए। अपर हाउस में मोदी ने मनमोहन सिंह से जाकर हाथ मिलाया। मनमोहन के अलावा मोदी ने गुलमा नबी आजाद, मोती लाल वोरा, शरद पवार, नवनीत कृष्णन, टीके रंगराजन और राम गोपाल यादव से मुलाकत की।

राहुल को 6th कतार में जगह देने पर कांग्रेस ने क्या कहा था?
– कांग्रेस लीडर रणदीप सुरजेवाला ने राहुल को रिपब्लिक डे में 6th कतार में जगह दिए जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने इसे मोदी सरकार की ओछी राजनीति बताया था।