स्वर्गीय नरेन्द्र सिंह वालीवाल प्रतियोगिता मे रूढ़की का कब्जा
सिहावल मे चल था रहा थी तीन दिनो से खेल
मंगल भारत :- सीधी सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समिति के तत्वाधान मे आयोजित स्व् नरेन्द सिह स्मृति बालीबाल प्रतियोगिता का समापन मप्र शासन के पूर्व मंत्री इन्द्रजीत कुमार के मुख्य आतिथ्य में तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनन्द बहादुर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश्वर द्विवेदी पूर्व मंत्री मप्र शासन ए सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ए चितरंगी विधायक सरस्वती सिंह ए ब्यौहारी विधायक रामपाल सिंह ए स्वण् नरेन्द्र सिंह के बड़े भाई पुष्पेन्द्र सिंह ए रामनिहोर राव ब्लाक अध्यक्ष जयसिंहनगर की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के सुभारंभ में स्वण् नरेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण द्वारा श्रद्धाजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुणगांव हरयाणा विरुद्ध रुढ़की तमिलनाडु के बीच खेला गया जिसमें रुढकी ने हरयाणा को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिगा मे पहुचे स्वण् नरेन्द्र सिंह के बड़े भाई पुष्पेन्द्र सिंह के बड़े भाई आयोजन समिति को बधाई देते हुये आयोजन समिति को ट्रूनामेंट के लिये एक लाख रुपए रुपए देने की घोषणा की प्रतियोगिता समापन मे मुख्य अतिथि बतौर पूर्व मंत्री इन्द्रजीत कुमार ने खिलाडिय़ो और क्षेत्रीय युवाओ का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि क्षेत्र मे कई प्रदेशो से युवा खिलाडिय़ो ने ग्रामीण अंचल सिहावल की धरती में जो प्रदर्शन कर क्षेत्र के खिलाडिय़ों के लिये जो सीख दिये है उस सीख से क्षेत्र के खिलाड़ी भी देश प्रदेश के स्तर पर पहुंचकर नाम रोशन करेगे उन्होने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जो साम्प्रदायिक्ता सद्भावए समरसताए एकताए सहनभूति पर निर्भर करती है। जो अन्य विधाओ में नही है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने खिलाडिय़ो का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि जिस तरह से खिलाड़ी खेल के मैदान मे एक दूसरे से गले मिलते है उसी तरह हम सब को कटुता और द्वेष की भावना से परे होकर आपसी भाई चारा व समंजस्य से खेल के मैदान में उतरे और खेल का प्रदर्शन कर उत्कृष्ट खिलाड़ी का परिचय दें विशिष्ट अतिथि चितरंगी विधायक श्रीमती सरस्वती सिंह ने खिलाडिय़ो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि खेल एक ऐसा चीज है जो कभी खुशी तो कभी गम मिलता है हार जीत तो होती रहती है लेकिन सभी खिलाड़ी अगर नियमो का पालन करे तो हार कर भी जीत जाते है। समापन कार्यक्रम मे रामनारायण सिंह सचिव आयोजन समिति ए रूद्रप्रताप सिंह चौहान ए राजेन्द्र सिंह भदौरिया ए ज्ञानेंद्र द्विवेदी ज्ञान सिंह चौहान युकां अध्यक्ष श्रीमती रंजना मिश्र ए मकबूल खान कोआर्डिनेटर काग्रेस कमेटी ए मनोज सिंह चौहान प्रदेस सचिव ए उमेश तिवारी संयोजक टोको रोको ठोको क्रान्तिकारी मोर्चा ए हरिहर सोनी ए विनय सिंह परिहार ए श्रीमती कुमुदिनी सिंह ए श्रीमती नीलम सिंह ए श्रीमती श्यामवती सिह पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद ताम्रकार ब्योहारी ए धीरेन्द्र सिह ए रामलल्लू शाह ए नारेन्द्र सिह चतुर्वेदीए जनपद उपाध्यक्ष शारदा सिंह ए तहसीलदार तहसील सिहावलए सीईओ अशोक तिवारीए रामनारायण सिंह सचिव आयोजन समितिए अम्बिकेश पाण्डे ए दलबहादुर सिंह ए पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगजीवन पटेलए जनपद सदस्य रमेश पटेलए मनोज सिंह चंदेल ए रामदयाल पटेल ए अमिलिया थाना प्रभारी एस पी सिह विसेन ए तुलसीदास गुप्ता सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगणए आम नागरिकए खेल प्रेमी एवं सैकड़ों की तादात में दर्शक उपस्थित रहे। मैच में रेफरी की भूमिका रवीकान्त शर्मा और आर एस द्विवेदी द्वारा निभाई गयी। सुग्रीव ग्रामीण सद्भावना समिति सुपेला के अध्यक्ष श्रीमान सिंह द्वारा अतिथियो का स्वागत व अभार ब्यक्त किया गया। एवं कार्यक्रम का संचालन बालगोविन्द पटेल ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी सिहावल द्वारा किया गया