घोषणा के बाद भी नही बना बस स्टैण्ड युवक कांग्रेस ने घोंषणा का श्राद्ध

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

घोषणा के बाद भी नही बना बस स्टैण्ड युवक कांग्रेस ने घोंषणा का श्राद्ध
युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुण्डन कराकर दर्ज कराया बिरोध
जनता का समर्थन जुटाने मे नाकाम रहीं लोक सभा अध्यक्ष

Mangalbharat.com

सीधी ब्यूरो राम बिहारी पांडे
मंगल भारत सीधी। मुख्य मंत्री की घोषणाओं पर अमल नही होने का विरोध पूरे प्रदेष मे हो रहा है यहां तक की भाजपा के सांसद विधायक भी यह स्वीकार कर चुके है कि घोशणाओं को अमली जामा नही पहनाया जा रहा है किन्तु सीधी जिले के युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बिरोध का जो रूख अख्तियार किया गया है उसका समर्थन जनता के साथ साथ कांग्रेस के नेता भी करते दिखाई नही दिये सोमवार को दोपहर से षुरू हुए इस कार्यक्रम मे हांथ की उगलियों की रेखाओं के बरावर युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व आधादर्जन कांग्रेस के नेता सामिल रहे कांग्रेसियों द्वारा किये जा रहे मुख्यमंत्री की घोशणाओं के श्राद्ध कार्यक्रम मे पार्टी के पदाधिकारियों की संख्या इतनी कम थी कि हर कोई अचरज करते सुने गये बता दे कि 2 वर्ष पूर्व 29 जनवरी 2016 को लोक रंग कार्यक्रम मे सामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक कलाकारों को पुरूस्कृत करने के अलावा जिला मुख्यालय मे नवीन बस स्टैण्ड बनाने घोंषणा किये थे इस दौरान वे स्टेडियम बनाने लोकरंग महोत्सव मनाने सहित एक सैकड़ा घोशणाओं का पिटारा खोल दिये है लेकिन एक भी घोशणा 2 वर्ष पूर्ण होने पर पूरी नही हुई जिसके विरोध मे सोमवार को कलेक्टेªट के सामने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पहले मुण्डन कराया फिर पंण्डितों के माध्यम से श्राद्ध कर बिरोध दर्ज कराया है किन्तु जैसा लग रहा था कि लोकसभा अध्यक्ष रंजना मिश्रा के इस आन्दोलन को समर्थन मिलेगा वैसा हुआ नही कार्यक्रम स्थल मे आधा सैकड़ा लोग भी नही जुटे जवकी लोक सभा अध्यक्ष के इस आहृवान को मीडिया कर्मी समेत युवा सपाक्स संगठन भी समर्थन की थी लेकिन एक दो नेताओं के षिवाय कोई नही पहुंचा इससे युवक कांग्रेस की लोक सभा अध्यक्ष थोड़ी सी विचलित जरूर नजर आई पर उसे छुपाने के लिये वे बनावटी दिखावा भी करती दिखी।

दर्जन भर ने कराया मुण्डन फिर हुआ श्राद्ध


युवक कांग्रेस के कथित सामूहिक मुण्डन व मुख्यमंत्री द्वारा की गई कोरी घोंषणा का श्राद्ध किया गया जिसका समर्थन कर रहे आदित्य सिंह वरिष्ठ पत्रकार ने भी मुण्डन कराकर सामिल हुए तो युवक कांग्रेस के दिग्विजय सिंह राहुल, प्रकाश सिंह परिहार, संजय सिंह, कृष्ण देव सिंह के.डी. विनोद चौबे, विकास तिवारी सपाक्स, ललोहर यादव सपाक्स, रंगनाथ सपाक्स, सुभाष द्विवेदी राजू, देवेन्द्र चौहान सपाक्स ने मुण्डन कराकर श्राद्ध किया।
बिरोध प्रदर्षन के बाद सौपा मांग पत्र का ज्ञापन
मुण्डन एवं श्राद्ध कार्यक्रम के बाद सभी दो चार कांग्रेसी एवं युवा कांग्रेसियों कलेक्ट्रेट जाकर सरकार विरोधी नारे लगाये एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग किये कि 4 वर्ष से डिपो परिसर में संचालित सुविधा विहीन अस्थाई बस स्टैण्ड मंे तत्काल सुविधा उपलब्ध करायी जाय। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई नवीन बस स्टैण्ड की कोरी घोंषणा को मूर्ति रूप प्रदान करके सार्थक परिणाम सुनिश्चित किया जाय।अन्यथा युवा कांग्रेस विधानसभा भोपाल के सामने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक मुण्डल करायेगी।

ये रहे मुण्डन संस्कार व श्राद्ध कार्यक्रम के चष्मदीक

Mangalbharat.com

युवक कांग्रेस के मुख्यमत्री की घोषणा पर अमल नही करने के विरोध कार्यक्रम के दौरान जिन प्रमुख लोंगों के सामिल होने के दावे किये गये है उनमे मुख्यरूप से राजेन्द्र सिंह भदौरिया, हरिहर गोपाल मिश्रा, अब्दुल सनद, हरिहर सोनी, अशोक कोरी, श्रीमती कुमुदिनी सिंह, विनय सिंह बीनू, विक्रम सिंह उपाध्यक्ष नपा, श्रीमती माधुरी सिंह, प्रदीप सिंह दीपू, विनय वर्मा, संदीप द्विवेदी धौहनी, जय सिंह चौहान, नारायण सिंह, विजय सिंह लकोड़ा, शीला देवी, गोविन्द गुप्ता, गौरी साकेत, सुनील शर्मा, पुष्पेन्द्र पाठक, सिवेन्द्र द्विवेदी, बिष्णु कुमार चतुर्वेदी, सौरभ सिंह नौढ़िया, निलेश सिंह, रणजीत चंदेल, विनय परिहार, आदर्श शुक्ला, देवेन्द्र चौहान, प्रिंस चंदेल, यज्ञराज साहू, सिवसागर तिवारी, सुभाष सोनी, सौरभ गहरवार, विवेक चौहान, अमर चंदेल, अतुल चौहान, विकास, अंकुश जमोड़ी, अभिषेक, आशीष, सक्ती, सागर, गौरव, विनोद, कुलदीप, सूरज, अजय, अभिजीत, आदित्य, आकाश, शनी, सूजल, गौरव, आदर्श, प्रत्यूश सहित सैकड़ों युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।

इनका कहना है;।


प्रदेष व केन्द्र मे बैठी भाजपा की सरकार अपने प्रभावों का दुरूपयोग कर रही है उनकी दखलंदाजी अदालत मे भी रहती है जवकी मध्य प्रदेष सरकार सीधी को गोंद लेने के बावजूद विकास से अछूता रखे हुए है यहां तक की एक बस स्टैण्ड की घोषणं मुख्यमंत्री ने किया था किन्तु पालन नही हुआ फरवरी के बाद पूरा बजट भी लेप्स हो जावेगा इसका बिरोध युवक कांग्रेस कर रही है अभी सीधी मे मण्डन कराकर विरोध दर्ज करया है जल्द ही विधान सभा के बाहर भी मुण्डन कराकर ही विरोध होगा।

रंजना मिश्रा अध्यक्ष लोक सभा युवक कांग्रेस सीधी
इनका कहना है।


मुख्यमंत्री पर झूंठ बोलने का आरोप पहले से लग रहे थे वे सीधी के विकास को अव किये हुए है युवक कांग्रेस इसका विरोध कर रही है उनका समर्थन पूरी कांग्रेस कर रही है मांग जनहित को लेकर है जिसकी पूर्ति सरकार को बिना किसी भेदभाव को करना चाहिए जो नही किया जा रहा है सरकार ने अपनी दूषित नीतियों का प्रदर्षन घोषणां पर अमल नही करके किया है इसकी निन्दा की जाती है।
राजेन्द्र सिंह भदौरिया कांग्रेस के सहकारिता प्रकोष्ठ रीवा सम्भाग के संयोजक