मंगल भारत सीधी :- 31 जनवरी 2018, कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में नाबार्ड की जिला स्तरीय समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 30.01.2018 को आयोजित की गई।
बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुनील ढिकले ने सीधी जिले के लिए वर्ष 2018-19 के लिए 133163.55 करोड रूपये राशि की संभावयुक्त ऋण योजना प्रस्तुत की। इस ऋण योजना के अर्न्तगत कृषि क्षेत्र में 111325.61 करोड रूपये, उद्योग क्षेत्र में 12982.68 करोड रूपये एवं अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 1414.08 करोड रूपये की राशि की सम्भावना का आंकलन किया गया। श्री ढिकले ने बताया कि विकास खण्ड रामपुर नैकिन के लिए डेरी एरिया विकास योजना जल्द ही प्रस्तुत की जायेगी। नाबार्ड द्वारा वर्ष 2018-19 की जिले की संभावयुक्त ऋण योजना रिजर्व बैक ऑफ इण्डिया द्वारा जारी संशोधित प्रायोरिटी सेक्टर दिशा निर्देश अनुसार तैयार की गई है।
कलेक्टर श्री कुमार ने नाबार्ड द्वारा तैयार की गई ऋण योजना की सराहना की एवं सभी बैंकर्स से अनुरोध किया कि कृषि एवं उद्योग क्षेत्र में ऋण प्रवाह को प्राथमिकता दें। साथ ही उन्होने डेयरी उद्योग को बढावा देने की अपील की।
कलेक्टर श्री कुमार ने नाबार्ड की वर्ष 2018-19 की सीधी जिले की संभावयुक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया एन.सी. शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीणी बैंक सी.के. जैन के साथ विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा बैकों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।