मंगल भारत सीधी. दिनांक 08-01-2022 को म.प्र.
शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शा उ मा वि खड्डी में संस्था के प्राचार्य श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में PTM(पालक शिक्षक संवाद) बैठक का आयोजन किया गया.
PTM की बैठक में कोविड प्रोटोकॉल का पूरे तरीके से पालन किया गया, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा
निर्देशित बिंदुओं जैसे 15 से 18 वर्ष तक के छात्र/छात्राओं का टीकाकरण, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम, आने वाली वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर विषयवस्तु की तैयारी , गृहकार्य का प्रतिदिन अभिवावकों द्वारा मानीटरिंग, नियमित रूप से विद्यालय भेजने आदि विषयों पर चर्चा की गई.
उक्त बैठक में श्री जगदीश प्रसाद पांडे, श्री विनोद यादव, श्री बालमुकुंद शुक्ला, श्री प्रेमलाल तिवारी, श्री भगवान प्रसाद तिवारी, श्री शत्रुध्न तिवारी, श्री दिलीप सिंह, श्री पतिराज सिंह, मो. इजहार, श्री प्रभाष तिवारी , श्री इन्द्रजीत तिवारी, श्री विनोद सिंह ,श्री शंकर प्रसाद बैस, श्रीमती यशोदा पनिका,आदि अभिवावक उपस्थित रहे.
इस दौरान अभिवावकों द्वारा भी अपने विचार रखे गये.
कार्यक्रम को संस्था के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह, अभिवावक श्री जगदीश प्रसाद पांडेय ने भी संबोधित किया.