फाइनल मैच का हुआ समापन अजय सिंह राहुल उपस्थित रहे.
संजय तिवारी सीधी: रामपुर नैकिन आरपीएल तीसरा सीजन फाइनल महा मुकाबला खेला गया रामपुर और मड़ा के बीच।
जिसमें रामपुर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 205 रन बनाए दूसरी पारी में मडा़ बैटिंग करते हुए 197 ही बना सकी. सुबोध शर्मा 24 गेद में 75 रन का योगदान देकर अपने टीम को नहीं जिता सके 8 रन से हार का सामना करना पड़ा.
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह राहुल मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मध्य प्रदेश कमेटी के महामंत्री ज्ञान सिंह कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भदोरिया महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव रंजना मिश्रा एनयूसीआई प्रदेश सचिव विनय सिंह कर्मठ कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री एवं संदीप उपाध्याय असलम खान मोनू सिंह अन्य पवन गौतम वीरेंद्र विश्वकर्मा राजपाल सिंह संजू सिंह एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस नेता उपस्थित रहे.
खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करते हुए अजय सिंह राहुल ने कहा की युवाओं को खेल भावना से ही खेलना चाहिए ।और इमानदारी से खिलाड़ीयो को प्रतिकर्षण से खेलना चाहिए .
हार जीत अपनी जगह है जब दो टीमे आपस मे लड़ेंगी एक तो हार का सामना करना पड़ेगा और एक जीत का सामना करना पड़ेगा .
ओर यह मुकाबला हर साल प्रतियोगिता आरपीएल होना चाहिए। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को समस्त कार्यकर्ता अपने हाथ से इनाम और शील्ड दी गई।