अब न शिकवा…न शिकायत.

सुबह का भूला अगर शाम को लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते। कुछ इसी तर्ज पर तकरीबन नौ साल के लंबे इंतजार के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी एक बार फिर एक हुए हैं। सारे शिकवे और शिकायत का भूला कर जब ये दोनों नेता मिले तो कांग्रेस में एक नया जोश देखने को मिला। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व कॉलेज के जमाने से मित्र डा. महेन्द्र सिंह चौहान राकेश चौधरी को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बंगले पर पहुंचे। चतुवेर्दी जब वहां पहुंचे, तो उस समय अजय सिंह पूर्व विधायक राजनारायण सिंह पुरनी के साथ बैठे थे। अजय सिंह और राकेश चतुर्वेदी के बीच करीब आधा घंटे तक चर्चा हुई और दोनों ने गले मिलकर पुराने गिले-शिकवे दूर करने का वादा किया। इसी बीच कोई कांग्रेस नेता मिठाई लेकर पहुंच गया और उसी मिठाई से दोनों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। मप्र की तेरहवीं विधानसभा में अगस्त 2013 में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए थे, लेकिन इस पर चर्चा के दौरान सदन में उपनेता प्रतिपक्ष चौधरी राकेश चतुर्वेदी ने इसका सदन में विरोध कर दिया। अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। उसी दिन राकेश सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली। उस दिन के बाद से राकेश सिंह और अजय सिंह के रिश्ते बिगड़ गए। उनके बीच बोलचाल बंद हो गई। चतुर्वेदी की कांग्रेस में वापसी के बाद भी उनके रिश्ते सामान्य नहीं हुए। अजय सिंह ने कई मौकों पर राकेश सिंह का खुलकर विरोध किया। लेकिन शनिवार को उनके रिश्तों की जमी बर्फ पिघल गई।
लोगों को लोटपोट कर रहा छुट्टी का आवेदन
भाषा कोई भी हो अगर उसके लेखन में लालित्य और प्रवाह हो तो वह लोगों की खुब भाति है। इन दिनों सोशल मीडिया पर बुंदेली भाषा में लिखा हुआ छुट्टी का आवेदन लोगों के मनोरंजन का साधन बना हुआ है। लोग उसे पढ़-पढ़कर लोटपोट हो रहे हैं। इस आवेदन पत्र को आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जो काफी मजेदार तरीके से लिखा गया है। इस आवेदन पत्र में लिखा है सेवा में श्रीमान मासाब माध्यमिक पाठशाला बुंदेलखंड महानुभव तो मस्साब ऐसे हैं कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और ऊपर से जा नाक बह रह सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे। तमाए पाऊ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डी अच्छो रहतो और हम नई आए तो कौन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै। तुमाओ… आग्याकारी शिष्य… कलुआ। छुट्टी के लिए लिखा गया ये आवेदन पत्र अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को ये पत्र काफी पसंद आ रहा है। महंगाई, गर्मी के बीच जब कोई यह पत्र पढ़ता है तो सारी समस्याओं को भूलाकर ठहाके जरूर लगा लेता है।