644 स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
भोपाल/मंगल भारत।मनीष द्विवेदी। पीएम श्री योजना अर्थात प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत मप्र में 644 सरकारी स्कूलों का विकास किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा। इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड किए जाने वाले स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी और ये मॉडल स्कूलों की तरह कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे। गौरतलब है कि पीएम श्री योजना में मप्र के 19 हजार स्कूल शार्ट लिस्ट किया गया है। इन स्कूलों में 644 की चयन जाएगा। किया चयनित स्कूलों में विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप देने एवं बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए पीएम श्री योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत एमपी के यूडाइस व डाटा के अनुसार 19 हजार स्कूल शार्ट लिस्ट हुए है। शार्ट लिस्ट स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन किए जा रहे है।
स्कूलों की बदलेगी दिशा-दशा
इस योजना के माध्यम से पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन होगा। इन पुराने स्कूलों को अपग्रेड करते समय आधुनिक सुंदर ढांचे, स्मार्ट कक्षाओं, खेल सहित अन्य आधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा। यह सभी स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित किए जाएंगे। पीएम श्री योजना के तहत अपडेट किए गए पीएम श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा होगा। पीएम श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक होगी। यह स्कूल अपने आसपास के अन्य स्कूलों का भी मार्गदर्शन करेंगे। इनमें अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी। जिससे विद्यार्थी किताबों के अलावा प्रैक्टिस से भी सीख सकें। प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों के लिए खेल पर फोकस किया जाएगा। जिससे उनका शारीरिक विकास हो सके। अपर संचालक लोक शिक्षण व एमपी स्टेट कार्डिनेटर पीएम श्री योजना राजीव तोमर का कहना है कि पीएम श्री योजना में शार्ट लिस्ट हुए स्कूलों में करीब साढ़े सात हजार ने चयन के लिए आवेदन किया है। यह संख्या अभी बढ़ेगी।
प्रदेश में कुछ 644 स्कूलों का चयन किया जाना है। मप्र में आने वाले समय में आधुनिक सुविधाओं के साथ सीएम राइज स्कूल भी आकार लेने वाले है। पहले चरण में 275 स्कूलों के लिए काम भी शुरू हो गया है। पीएम श्री योजना में इन स्कूलों को शामिल नहीं किया गया है। इस योजना में सीएम राइज व एक्सीलेंस के अलावा स्कूल शामिल होंगे।
साढ़े सात हजार ने किया है आवेदन
अभी तक मध्प्रदेश के 19 हजार शार्ट लिस्ट स्कूलों में से करीब साढ़े सात हजार ने आवेदन कर दिया है। यह संख्या देशभर में तीसरे स्थान पर है। शार्ट लिस्ट स्कूल के आवेदन करने के बाद उनका चयन किया जाएगा। स्कूलों का चयन ब्लाक स्तर पर होगा। हर ब्लाक से दो स्कूल लिए जाएंगे। इसमें एक ब्लाक में एक स्कूल प्राइमरी-मिडिल व एक स्कूल हाई या हायर सेकेंडरी होगा। मप्र के कुल 322 ब्लाक में 644 स्कूलों का पीएम श्री योजना से कायाकल्प किया जाएगा। गौरतलब है कि पीएम श्री योजना के तहत देशभर में 14500 स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी। इसके लिए 27360 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। कायाकल्प के लिए राशि सीधे स्कूल के बैंक खाते में भेजी जाएगी। जिससे प्राचार्य व स्कूल समिति मिलकर खर्च करेगी।