शक्ति है तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते… धीरेंद्र शास्त्री पर स्वामी प्रसाद मौर्य का हमला

शक्ति है तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते… धीरेंद्र शास्त्री पर स्वामी प्रसाद मौर्य का हमला.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस विवाद के बीच बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर जोरदार हमला किया। साथ ही उन्होंने अन्य बाबाओं को भी निशाने पर लिया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर इतने चमत्कारी हैं और शक्ति है तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते, आए दिन चीन भारत को परेशान करता है। स्वामी प्रसाद मौर्य बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनके अंदर इतनी ताकत है, तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते। उन्होंने कहा कि ऐसे बाबा कसाई और आतंकवादी हैं। ये लोग केवल शूद्रों का गर्दन काटने, नाक, कान काटने, हाथ पैर काटने वालों को 51 लाख रुपये देने की बात करते है। गरीबों का पैसा बटोर कर मौज कर रहे है। इनके अंदर कोई ताकत नहीं है। हिन्दू धर्म काटने और पीटने की बात नहीं करता। उन्होंने कहा कि बाबाओ का अगर यही हाल रहा तो जल्द लोग उन्हें चढ़ावा देना भी बंद कर देंगे।

अमेरिका से तनातनी के चलते 2035 तक 900 परमाणु बम बनाएगा चीन!
ताइवान के मुद्दे पर अमेरिका के साथ जारी तनातनी के बीच चीन अपने परमाणु जखीरे में बढ़ोतरी की योजना बना रहा है। क्योदो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चीन 2035 तक अपने परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ाकर 900 करने की योजना बना रहा है। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है, जिसे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी मंजूरी भी दे दी है। इस ब्लूप्रिंट के अनुसार, चीन अमेरिका के खिलाफ अपनी सेना की ताकत बढ़ाने के लिए जोर-शोर से काम कर रहा है। अमेरिका भी चीन की इस मंशा को समझता है। साल 2022 में अमेरिका ने कहा भी था कि चीन अपने परमाणु जखीरे को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। अमेरिका ने दावा किया था कि चीन साल 2035 तक अपने परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ाकर 1500 करने की योजना बना रहा है।

उद्धव का बीजेपी पर निशाना: बाल ठाकरे नहीं बचाते तो यहां तक नहीं पहुंच पाते पीएम मोदी
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उद्धव ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जब राजधर्म की बात की थी, तो बाल ठाकरे ने पीएम मोदी को बचाया था। अगर ऐसा नहीं होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतनी दूर नहीं आते। साथ ही कहा कि मैं भले ही बीजेपी से अलग हो गया, लेकिन मैंने हिंदुत्व को कभी नहीं छोड़ा। उद्धव ने कहा कि बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है। उत्तर भारतीय जवाब चाहते हैं कि हिंदुत्व क्या है? एक-दूसरे से नफरत करना हिंदुत्व नहीं है। 25-30 साल तक शिवसेना ने पॉलिटिकल दोस्ती की रक्षा की। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व का मतलब हमारे बीच गर्मजोशी है। उद्धव ने कहा कि बीजेपी को अकाली दल, शिवसेना से कोई मतलब नहीं था। उद्धव ने कहा कि यह बालासाहेब ठाकरे थे, जिन्होंने वर्तमान प्रधानमंत्री को बचाया था। क्योंकि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चाहते थे कि गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी राजधर्म का पालन करें।