मंगल भारत। रामपुर नैकिन। नाबालिक के साथ लैंगिक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
जेल भेजने श्रीमान पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमान मुकेश कुमार श्रीवास्तवजी के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट श्री विवेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन श्री सुधांशु तिवारी के निर्देश पर
महिला थाना सीधी के अपराध कं 15/2023 धारा 366,354,354(घ) ता.हि. 7/8 पाक्सो एक्ट धारा 354-बी, के म.प्र. राज्य शासन के संशोधन अधिनियम 2004 के प्रकरण में ग्राम मल्देवा मे आरोपी के द्वारा पीडिता का कपडा उतारकर बुरी नियत से गलत काम करने की चेष्टा करने लगे लगा हल्ला गोहार पर आरोपी विपिन व्दिवेदी पिता धीरमणि व्दिवेदी उम्र 52 वर्ष साकिन मल्देवा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी का घटना घटित तक फरार हो गया था घटना स्थल थाना रामपुर नैकिन क्षेत्र के अन्तर्गत चोग्राम मल्देवा एरिया में लैंगिक हमला पीडिता के साथ कर कपडे उतारे थे प्रकरण की गंभीरता संवेदनशीलता पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी ने थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को विवेचना अधिकारी नियुक्त कर त्वरित तत्परता से प्रभावी कारवाही के लिए आदेशित किए आदेश के अनुपालन पर टीम दावरा उक्त आरोपी को दिनांक 11/03/2023 को गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय सीधी पेश किया गया जिसका वारंट बनने पर आरोपी को पड़रा जेल सीधी दाखिल किया गया
थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक ऋषि कुमार व्दिवेदी अनुसंधानकर्ता सउनि. राजकुमार सिंह, आर. 278 अमित मिश्रा, आर. 515 राजू यादव, सैनिक 274 संतोष कोल के द्वारा सम्पादित किया गया भागीदारी सकारात्मक रूप सराहनीय रही।