धारदार हथियार से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार. रामपुर नैकिन.

मंगल भारत.रामपुर नैकिन .धारदार हथियार से मारपीट करने वाले आरोपी बालमुकुन्द बगैरह 4 नफर को गिरफ्तार कर जेल भेजने.

श्रीमान पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमान मुकेश कुमार श्रीवास्तवजी के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजू लता पटले एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट श्री विवेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन श्री सुधांशु तिवारी के निर्देश पर

फरियादिया श्रीमती जयमंती लोनिया पति भरतलाल लोनिया उम्र 33 वर्ष साकिन पटेहरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी सकटर ने दिनांक 12/02/2023 को रिपोर्ट किया की ग्राम पटेहरा मे आरोपी बालमुकुन्द लोेनिया पिता ररामपति लोनियास रजनीश लोनिया पिता बालमुकुन्द लोनिया, लालबहादुर लोनिया पिता रामपति लोनिया, गोविन्द लोनिया पिता राममणि लोनिया सभी निवासी पटेहरा थाना रामपुर नैकिन का मुझे तथा मेरे पति भरत लोनिया, जुगुल एवं रामरती को राड एवं डंडा एवं हांथ मुक्का व पत्थर फेंककर मारपीट किये है जिस पर थाना रामपुर नैकिन मे अपराध क्रमांक 142/2023 धारा 294,323,336, 506,34 ता.हि. कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान डाक्टर साहब द्वारा मजरूब के एमएलसी रिपोर्ट मे ग्रिवियस लेख करने पर प्रकरण मे धारा 326 ता.हि. बढाई जाकर प्रकरण के रोपी बालमुकुन्द लोेनिया पिता रामपति लोनिया उम्र 38 वर्ष, रजनीश लोनिया पिता बालमुकुन्द लोनिया उम्र 19 वर्ष, लालबहादुर लोनिया पिता रामपति लोनिया उम्र 35 वर्ष , गोविन्द लोनिया पिता राममणि लोनिया उम्र 30 वर्ष सभी निवासी पटेहरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को आज दिनांक 11/03/2023 को गिरफ्तार कर बैधानिक कार्यवाही उपरांत आरोपीगणों को आला जरब जप्त कर माननीय न्यायालय रामपुर नैकिन भेजा गया जिनका वारंट बनने पर जिला जेल पडरा सीधी दाखिल किया गया.
अनुसंधान तथा गिरफ्तारी कार्यवाही
थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी‌ के नेतृत्व मे टीम मे उप निरीक्षक इंद्राज सिंह, सउनि. प्रदीप सिंह अनुसंधानकर्ता , सहायक उप निरीक्षक अशोक शुक्ला सउनि. राजकुमार वर्मा, आर प्रधान आरक्षक 295 धीरेन्द्र सिंह आरक्षक 515 राजू यादव आर 563 संतोष सिंह, आर. 493 नन्दकिशोर मीणा.आर‌ 592 सतेन्द सिंह के द्वारा सम्पादित किया गया भागीदारी‌ सकारात्मक‌ रूप सराहनीय रही‌.