इस वर्ष माध्यमिक प्राथमिक बोर्ड पेपर होने के कारण शिक्षकों में उथल-पुथल मच गई.
रामपुर नैकिन. सीधी. केंद्र बनाने का दायित्व बीआरसी जन शिक्षक को सौंपा गया एवं उन्हीं के संरक्षण में कहीं बैल्क बोर्ड में तो कहीं मौखिक रूप से शिक्षक जोरों से करा रहे हैं नकल
मामला रामपुर नैकिन के केन्द्रो मे मची रहती है अफरा तफरी परीक्षा में कुछ बच्चे ऐसे भी रहते है जिन्हें यह तक मालूम नहीं रहता की परीक्षा आज किस विषय की थी
मामला बघवार शंकुल का है हाई स्कुल को केन्द्र ना बना कर प्राथमिक माध्यमिक को केन्द्र बनाया गया और अब शिक्षक कर रहे हैं जोरो की मेहनत यदि यही मेहनत साल भर पहले कर लिए होते तो बच्चों का नसीब और बच्चे की प्रगति में ब्लैक बोर्ड या नकल का सहारा ना लेना पड़ता मिली जानकारी के अनुसार
बरिऔरा केन्द्र में वरुण कुमार शुक्ल केन्द्राध्यक्ष तथा अमृत लाल वर्मा सहायक केन्द्राध्यक्ष है जबकि शासकीय हाई स्कूल चोरगड़ी को केन्द्र बनाया जाना चाहिए था लेकिन वो व्यवस्था शासकीय हाई स्कूल में उपलब्ध नही होती जो वहां के लोग चाहते थे। इसलिए बीआरसी से मिली भगत कर सेन्टर बनाया गया है। वहां ठीक से बैठने के लिए स्थान भी नहीं है और न ही आने जाने का रास्ता है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
इस मामले में विकासखंड अधिकारी बी ई ओ जी जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा साफ-साफ कहा गया कि इस बार केंद्र बनाने की जिम्मेदारी बीआरसी महोदय को डायरेक्ट मिली है सेंटर केंद्र की कोई जानकारी हमें नहीं है की परीक्षा सेंटर कौन कौन सी स्कूलों मनाया गया.