देखें आखिर किस प्रकार से सेवा समाप्ति का कागजों में दिया है आदेश लेकिन नहीं हुआ आज तक परिपालन
शासन ने किया अपात्र तो फिर भी क्यों कर रहे हैं अभी भी डॉक्टरी, चुरहट में है कई वर्षों से पदस्थ फिर कैसे हुई जांच।
5.1 डॉ. वरुण सिंह संविदा चिकित्सा अधिकारी पद पर प्रा०श्या०के० मड़वास में पदस्थ है। डा० वरुण सिंह, उपस्थित दिनांक से आज दिनांक तक किसी भी जिला स्तरीय / विकासखण्ड / सेक्टर स्तरीय बैठक / कार्यशाला आदि शासकीय बैठकों में सूचना प्रदान किये जाने के बाद भी उपस्थिति नहीं होते।
5.2. प्रमुख सचिव महोदय म०प्र०शासन, लो०स्वा०एवं प०क० विभाग के निर्देश पर सपोर्ट सुपरविजन हेतु दिनांक 04.09.14 से 06.09.14 तक राज्य सदस्यीय दल सीधी जिले का भ्रमण कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भड़वास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल के भ्रमण दि0 05.09.14 को डॉ. वरुण सिंह, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये।
5.3. डा० वरुण सिंह, शासन द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों यथा- परिवार कल्याण नसबन्दी शिविर सुपोषण अभियान, स्वास्थ्य शिविर, इत्यादि में अनुपस्थित रहना एवं शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की प्रायः अवहेलना की गई ।
5.4. दिनांक 03.04.2014 एवं 04.04.2014 को जिला स्तर पर ममता, पंचरत्न, प्रेरणा, राष्ट्रीय रोगनियंत्रण कार्यक्रम एवं असंचारी रोग के प्रोटोकॉल के पालन तथा बुजुर्ग (60+ 80+) लोगो के सलाह कार्यक्रम हेतु 02 दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें अनाधिकत रूप से अनुपिस्थत थे ।
5.5. डा० वरुण सिंह द्वारा आकस्मिक सेवाओं हेतु उपलब्ध शासकीय वाहन का हर स्तर पर दुरूपयोग करते हुये शासकीय कार्य हेतु प्राप्त वाहन का उपयोग निजी प्रायोजन / घरेलू कार्यों में किया जाता रहा । 5.6. डा० वरुण सिंह द्वारा सेक्टर मडवास में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं प्रहरी दल का प्रशिक्षण एवं अन्य प्रशिक्षण आशा / ए.एन.एम में भाग नहीं लिया गया ।
5.7. डा० वरुण सिंह द्वारा स्वास्थ्य संस्था को प्रदाय शासकीय सामग्री का निजी रूप से घर पर उपयोग किया जा रहा है।
वरुण सिंह द्वारा पद से दिया अधिपत्य किया जा रहा है किन्तु कामादिया गया जिसकी वसूली t सिंह के देव मानदेय से किया जाना सुनिश्चित किया जाय। ग्रामीण जनों के संयुक्त शिकायत अनुसार द्वारा दिलेरी भर्ती महिला एवं उनके परीजन से रिश्वत लेने के बाद भर्ती का पर्दा बनाना एवं जननी सुरक्षा योजना को प्रोत्साहन राशि के भुगतान की कार्यवाही किये जाने की पुष्टि हुई 510 डॉ मनोज पाल प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामु० स्वास्थ्य केंद्र मड़वास के को जान से मारने की
धमकी ० वरुण सिंह द्वारा दिये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है।
511 श्री बुद्धसेन यादव ग्राम बरहा जिला सीधी के साथ दरुण सिंह द्वारा दिनाक 08.10.2014 को मारपीट किये जाने शिकायत पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना पृथक से की जा रही है।
5.12. पुलिस अधीक्षक जिला सीधी के पत्र / अ. / सीधी/ जुडी / 10066 ए /2014 दिनांक 14.10.14 के अनुसार डॉ वरुण के पास पुलिस चौकी मठवास से भेजी गई 22 एम. एल. सी तथा 06 पीएम रिपोर्ट लंबित रखने की जानकारी प्राप्त होने पर डा० वरुण सिंह द्वारा समाधानकारक जानकारी एवं पुष्टि हेतु अभिलेख प्रस्तुत नही किये गये । 5.13 माननीय श्री कुंवर सिंह टेकाम, विधायक वि.स क्षेत्र धोहनी द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है कि श्री अशोक कुमार मिश्रा निवासी ग्राम महवास के विरुद्ध फर्जी एम.एल.सी रिपोर्ट डा० वरुण सिंह द्वारा बनाया गया है।
प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।
अतः संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. के संदर्भित पत्र द्वारा प्राप्त निर्देश एवं मानव संसाधन नीति मैनुअल (अगस्त 2014) की कंडिका 17 की उम्र कंडिका 17.3 एवं 17.4 के पालन में डा० वरुण सिंह संविदा चिकित्सा अधिकारी, प्रा० स्था० केन्द्र मडवास जिला सीधी से किये गये संविदा सेवा एवं अनुबंध के अनुपालन में एक माह का मानदेय की समतुल्य राशि एकाउण्ट पेयी चेक द्वारा भुगतान कर संविदा सेवा एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है। सम्बन्धित चिकित्सक को भविष्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य
कार्यक्रमों के कियान्वयन हेतु अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में पुनः सेवा में लिये जाने हेतु अपात्र माना जाये।