विंध्या एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल चुरहट परसवार का सत्र 2022 -23 वार्षिक परिणाम हुआ घोषित.
चुरहट क्षेत्र की प्रतिष्ठित विद्यालय विंध्य एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल चुरहट परसवार का आज होम परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है जिसमें छात्रों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय में साथ ही अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों को गौरवांवित किया।
*कक्षा 11वीं* (गणित संकाय) से नमो शंकर द्विवेदी 97.1% प्रथम कामिनी पांडेय 90.28% द्वितीय प्रिंसी मिश्रा 87.26% तृतीय स्थान।
*कक्षा 11वीं* (विज्ञान संकाय) से कुमकुम सोनी 95.6% प्रथम,प्रगति मिश्रा 92.58% द्वितीय,खुशी गुप्ता 86.26% तृतीय स्थान
*कक्षा 9वी* से आर्या सिंह 94.1 3%प्रथम, देव शंकर द्विवेदी 93.97%द्वितीय, सुप्रिया मिश्रा 93.93% तृतीय
*कक्षा 7वीं* से ओम पाठक 96.23%प्रथम, प्रिया सोनी 93.68%द्वितीय, महिमा सिंह 91.2 8%तृतीय
*कक्षा 6वीं* से मानवी गुप्ता 94.97%प्रथम, हर्षिता पटेल 88%द्वितीय, प्रांशु द्विवेदी 85.32%तृतीय
*कक्षा 4वी* से प्रांजली सिंह 98.35%प्रथम, अनिकेत सोनी 97.55% द्वितीय,शिवांश चौधरी 97.2%तृतीय
*कक्षा 3वी* से आर्यन सिंह 98.3%प्रथम,आराध्या सिंह 96.30%द्वितीय, राधा सोनी 95.95%तृतीय
*कक्षा 2वी* से अनिकेत पटेल 99.23%प्रथम,जानवी सिंह 97.58%द्वितीय तनवी गुप्ता 97.35%तृतीय
*कक्षा 1वी* से प्रतिमा यादव 98.78%प्रथम,अथर्व सिंह बघेल 97.43%द्वितीय, पीहू सिंह 97.38%तृतीय।
इन सभी छात्रों को विद्यालय प्रबंधक बालेंद्र मिश्रा प्राचार्य के.यस. द्विवेदी संरक्षक वाय.यश मिश्रा सचिव प्रभा शंकर द्विवेदी परीक्षा प्रभारी राज पटेल शशि रंजन मिश्रा विशेष सहयोगी मुकेश द्विवेदी एकेडमिक इंचार्ज सत्यम सोनी,कैलाश सोनी, अमृत लाल पटेल एवं साथी शिक्षक,बिपुल पांडेय. राजकुमारी शुक्ला, आरती शुक्ला, संगीता सिंह, अमृता सिंह,अमृता तिवारी, अर्चिता तिवारी, आशीष गुप्ता, विकास नामदेव, रजनीश पाण्डेय,शालिनी सिंह, प्रिया सिंह, निभा तिवारी, चेतना सिंह,पुष्पा पटेल, मणिमुक्ता पाण्डेय,नेहा सिंह, पूनम शुक्ला, सुनील पटेल, शैलेंद्र पटेल, एन पी राणा, रवी कृष्ण दुबे, प्रीतू मिश्रा, प्रिंजू मिश्रा, सानू पांडेय सहित सभी विद्यालय परिवार ने छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय को लगातार ऐसे ही कार्य के लिए प्रेरित किया।