न्याय पाने के लिए किसान ने लगाई कलेक्टर से गुहार.सीधी.

मंगल भारत चुरहट. जहां प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए नए कानून नए मापदंड बनाए गए हैं इसे किसानों को कोई परेशानी ना आ सके और वह किसानी का काम कर सके.
वही चुरहट विधानसभा के चर्चित गांव बडखरा के हाल बेहाल हैं.
जहां पर एक किसान ने गांव के दबंगों से परेशान होकर न्याय की गुहार कलेक्टर से लगाई है इस संदर्भ में किसान द्वारा चौकी में भी आवेदन पत्र दिया गया है लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा नहीं की गई है.