भारत उत्थान न्यास (सेवा समिति) द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर भीषण गर्मी के चलते राहगीरों को पेठा और शरबत वितरण त्रिपाठी गेस्ट हाउस, पनकी कानपुर में किया गया.
यहां न्यास के केन्द्रीय संरक्षक डॉ. उमेश पालीवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया और राहगीरों को पेठा व शरबत वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। केन्द्रीय अध्यक्ष, श्री सुजीत कुंतल ने इस पुनीत कार्य में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने के लिए दूर दूर पधारे सभी भाई बहनों धन्यवाद दिया। सेवा हेतु पधारे वरिष्ठ नागरिक श्री बरेन सरकार ने बताया कि आज ही के दिन 31 मई 1893 को स्वामी विवेकानंद ने मुंबई से अमेरिका की यात्रा शुरू की और 11 सितंबर को शिकागो में आयोजित धर्म सभा में हिन्दू धर्म के पक्ष में अपना प्रसिद्ध भाषण दिया.
केन्द्रीय कोषाध्यक्ष, शशि सिंह और पनकी इकाई के अध्यक्ष, शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने सेवा कार्य हेतु पधारे माननीय सदस्यों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। यहां श्री शारदानंद, श्री विजय कुमार तिवारी, श्री राजेश उपाध्याय, आर्यन सविता, आनंद आदि ने सेवा कार्य में अपना योगदान दिया।