मंगल भारत.भोपाल. सतना की बेटी का विगत दिनों महाकाल
की नगरी में सामूहिक दुष्कर्म किया गया जिस पर प्रदेश से लेकर देश में काफी आक्रोश दिख रहा है लेकिन प्रदेश सरकार के मुखिया का कोई ठोस बयान जारी न करते हुए एक अलग प्रक्रिया समझ में आ रही है. जिस पर प्रदेश सरकार के प्रति काफी आक्रोश जनमानस में देखा जा रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं 50 % वाली सरकार को अपराध मप्र नम्बर 1 का खिताब देना चाहिए,उज्जैन की घटना को शर्मसार कर दिया,,सतना जिले की 12 वर्ष की बच्ची के साथ अपराधियो ने गलत किया,ओर सतना पुलिस ने 24 घण्टे तक कोई मामला दर्ज नही किया,उनके परिवार के लिए मामा मिलने तक नही गए,ओर अपराधी को हॉस्पिटल मैं इलाज करवाया जा रहा है,ज़िला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष फैज़ान खान ने कड़ी निंदा की एबम जल्द उसको फाँसी दी जाए दोषियो को जल्द गिरफ्तारी हो,आज मप्र मै आंखे नम है लोगो मे आक्रोश है,,खान ने मामले को देश मे उठाने की मांग की ओर महिलाओं से अपील की मासूम बच्ची के लिए सड़कों पे आए.