मंगल भारत सीधी. अन्नदाताओं की कमर तो पहले से ही टूटी हुई है लेकिन अपने अनाज को भी बेचकर अपने आप को वह गिरवी महसूस कर रहा है.

सीधी जिले के चुरहट तहसील के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र साणा मैं काफी नियमित आय देखने को मिल रहे हैं जहां पर सरकार द्वारा प्रति बोरे में 40 किलो 300 ग्राम धान भरनी चाहिए किसानों की लेकिन किसानों के दलाल द्वारा ऐसी हिम्मत दिखाई जा रही है कि बोरे मैं 41 किलो 500 तक धान भरी जा रही है जो किसानों की कमर तोड़ने के बराबर ही है.
जब इस संदर्भ में संवाददाता द्वारा तहसीलदार और एसडीएम से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गयाऔर जहां सरकार कहती है कि हमारे कर्मचारी प्राय आपके लिए बने हुए हैं जो यह साफ-साफ प्रदर्शित करता है कि पूरा खेल ऊपर से लेकर नीचे तक बना हुआ है कहां से होगा किसानों का विकास कब किसान आम आत्महत्या करना बंद करेगा.