प्रियम अग्रवाल ने कक्षा 12वीं में 87% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम किए रोशन.

मंगल भारत।चुरहट।सीधी।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीतरी में अध्यनरत छात्र ने कक्षा 12वीं में 87% अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किए हैं जानकारी के मुताबिक छात्र चुरहट निवासी मानिक लाल गुप्ता की पुत्री है वहीं चर्चा के दौरान छात्र ने बताया है कि आगे हम डॉक्टर बनना चाहते हैं और आगे और कड़ी मेहनत करेंगे वहीं इस सफलता को छात्र ने अपने विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों को एवं माता-पिता को सफलता का श्रेय दिए हैं उन्हें हर्ष व्यक्ति करने वालों में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष मोनिका गुप्ता, विजय गुप्ता ,कमलेश्वर सिंह ,उपेन्द्र मिश्रा सेमरिया ,अंबुज तिवारी ,बसंत लाल गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह नीते,उमेश गुप्ता ,अफजल खान ,बृजेश पांडे, जगजीवन लाल गुप्ता, एवं चुरहट के समस्त नगर वासियों ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं.