शिवसेना ने गौ हत्यारे पर कार्यवाही को लेकर संभाग आईजी के नाम सौंपा ज्ञापन.
सीधी मनोज दुवेदी की रिपोर्ट
लगातार हो रही गौ हत्या गौ तस्करी लगाम नहीं लगा तो होगा उग्र आंदोलन एसपी ऑफिस घेराव:विवेक पांडेय
रामपुर थाना अंतर्गत गौ हत्यारा झूलाधर साकेत सहित सनलिप्त समस्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग शिवसेना इकाई ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम से यूपी पुलिस अधीक्षक को सौप ज्ञापन
जहां इस बीच शिवसेना प्रदेश पांडे ने जानकारी दी की सीधी जिले में लगातार गौ हत्या हो रही जिले में गौ तस्करी हो रही लेकिन स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है वही एक महीने के अंदर लगा तार तीसरी बार इस बार जिले के रामपुर थाना अंतर्गत मानवता को शर्मसार कर गोवंश को मारकर बनाने जा रहा झूलधर साकेत पिता वंश रखन साकेत अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गोवंश के एक छोटे बच्चे को जिंदा धारदार हथियार से हमला किया गया जब वह मर गया तो उसे उठाकर अपना शिकार बनाने के लिए ले जाया जा रहा था जब रात में सन्नाटा छाया रहता है तो कुछ लोगों द्वारा इस तरह के मृत किए जाते हैं और लगातार इस तरह की घटनाएं घटित होती रहती हैं कुछ ग्रामीणों द्वारा देखा गया तो शोर गुहार हल्ला किया गया और पुलिस को सूचना दी गई पुलिस द्वारा रात में ही मुख्य आरोपी झूलधार साकेत को गिरफ्तार कर थाने ले गई और उसके दो अन्य आरोपी फरार हो गए सुनने में अभी आ रहा यह झूलधर साकेत एक स्थाई वारंटी है जो गंभीर अपराध 376 का आरोपी है ऐसे अपराधी खुलेआम अपराध को अंजाम दे रहे गौ हत्या कर रहे हैं समझ में नहीं आ रहा इस घिनौने अपराध पर लगाम जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी कब लगा पाएंगे अगर ऐसा ही वातावरण बना रहा तो हम शिव सैनिक शांत नहीं बैठेंगे भले ही आर्य पर गोवंश गौ हत्याकांड के लिए लड़ाई लड़ना पड़े जिस प्रकार से गोवंश की तस्करी जिले में हो रही धीरे-धीरे जिले की गौवंश लुप्त होते जा रहे हैं यह बड़ा ही दुर्भाग्य का विषय है इसके लिए आगामी समय में बहुत जल्द हम शिव सैनिक मोर्चा खोलेंगे उग्र आंदोलन करना पड़े या एसपी ऑफिस घेराव करना पड़े करेंगे लेकिन शांत नहीं बैठेंगे
प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट जिला मंत्री सुनील रावत नगर अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले नगर संपर्क अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा, नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा पुष्पेंद्र त्रिपाठी सुंदर रजक सहित कई शिव सैनिक रहे मौजूद.