सीधी जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत
शिकारगंज मे मौसम खराब होने की वजह से कई महिनो पेड गिर गया और ग्रामीणा का रास्ता आने जाने का अवरुद्ध है .
मामला रामपुर नैकिन शिकारगंज ग्राम पंचायत का है जिसकी जानकारी गांव के कई लोगों द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं 181 के माध्यम से जनपद के अधिकारी को भी दी गई लेकिन आज तक ग्राम पंचायत के सरपंच का ध्यान आकर्षित नही हुआ और ना ही जनपद के किसी अधिकारी का जब कुछ ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली तो उनका कहना है कि साहब लगभग दो-तीन महीने हो गए हम लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत आ रही है मगर धन्य है हमारे ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव जब रामचरण जी से बात हुई तो उनके द्बारा बताया गया की वार्ड नम्बर 2.3.के रास्ते पूर्णतां बन्द है और मेरे घर के पास पीपल का 1 पेड़ गिर गया है इससे रास्ता पूर्ण रूप है बंद है एवं समस्त ग्रामवासी परेशान है कोई बीमार हो जाए या फिर कोई बडा हादसा लंबा हो सकता है.