छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। हालांकि, इसमें एक जवान का भी बलिदान हुआ है। मौके से कई हथियार भी बरामद हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक हेड कांस्टेबल का बलिदान हो गया। मुठभेड़ शनिवार शाम नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात गोलीबारी बंद होने के बाद, चार नक्सलियों के शव और एके-47 राइफल और सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) सहित स्वचालित हथियार मौके से बरामद किए गए। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दक्षिणी अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव व बस्तर जिले से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व डीआरजी बल को अभियान पर भेजा गया था। जवान नदी-नालों को पार करते जंगल के भीतर कई किमी तक पैदल चलकर पहुंचें थे। नक्सलियों ने जवानों को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है। शनिवार शाम से लेकर अब तक कई बार रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से बाहर हुआ भारत
वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए दो टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सिडनी टेस्ट मैच के बाद फाइनल की दो टीमें तय हो गई हैं। यह टीमें कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम है। इन दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह नहीं बनाई है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार भारी पड़ी है और वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है। वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 9 टीमों के बीच कई टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसके बाद टॉप की दो टीमों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ खेले गए सिडनी टेस्ट मैच को 6 विकेट से जीता और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह फाइनल मुकाबला 11 जून से लंदन के लॉड्र्स में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस फैलने से स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क
चीन में इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वायरस से बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की खबरें आ रही हैं। हालिया रिपोर्टों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भी सतर्क हो गया है। भारत स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से समय-समय पर अपडेट साझा करने का अनुरोध किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि एहतियात के तौर पर, एचएमपीवी के मामलों की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) पूरे साल एचएमपीवी के रुझानों की निगरानी करेगी। मंत्रालय ने कहा कि ये वायरस भारत सहित दुनिया भर में पहले से ही प्रचलन में हैं, अस्पतालों के चिकित्सकों ने भी पुष्टि की है कि अपेक्षित मौसमी बदलाव के अलावा पिछले कुछ हफ्तों में श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में कोई उछाल नहीं आया है।
शादी की रस्मों के बीच टॉयलेट जाने के बहाने दुल्हन फरार, दूल्हा बोला- सब कुछ लुट गया
यूपी के गोरखपुर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के बीच दुल्हन नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। दुल्हन के साथ उसकी मां भी मौके से गायब थी। दूल्हा इंतजार करता रहा, लेकिन दुल्हन नहीं लौटी। दूल्हे का कहना है कि उसने एक व्यक्ति को 30 हजार रुपये देकर रिश्ता पक्का किया था। 40 वर्षीय किसान अपनी दूसरी शादी के लिए रस्में पूरी कर रहा था। उसकी पहली पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो गया था। दूल्हा सीतापुर के गोविंदपुर गांव का रहने वाला है। उसने शादी के लिए 30,000 देकर एक मीडिएटर की मदद से रिश्ता तय किया था। दूल्हे का कहना है कि शादी से पहले उसने दुल्हन को साडिय़ां और जेवरात दिए थे। शादी में अन्य कामों में भी खर्च किया । इसके बाद मंदिर में शादी की रस्में शुरू होते ही दुल्हन ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और फिर वापस नहीं लौटी। दूल्हे ने कहा कि मैंने अपना परिवार फिर से बसाने के लिए रिश्ता तय किया था, लेकिन अब सब कुछ लुट गया है।