चीन में फैल रहे एचएमपीवी वायरस का भारत में मिला पहला केस.
दुनियाभर को दहला चुकी कोविड-19 महामारी के बाद एचएमपीवी नाम के वायरस ने चीन में दस्तक दी। अब भारत में इसका पहला मामला सामने आया है। बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में एचएमपीवी वायरस डिटेक्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमने हमारी लैब में इसका टेस्ट नहीं किया है। एक निजी हॉस्पिटल में इसके मामले की रिपोर्ट आई है। निजी हॉस्पिटल की इस रिपोर्ट पर संदेह करने का कोई कारण नजर नहीं आता। बता दें कि एचएमपीवी आमतौर पर बच्चों में ही डिटेक्ट होता है। सभी फ्लू सैंपल में से 0.7 फीसदी एचएमपीवी के होते हैं। इस वायरस का स्ट्रेन क्या है, अभी पता नहीं चल पाया है। इस वायरस को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी एक ऐसा वायरस है जिसके लक्षण काफी हद तक सामान्य सर्दी-जुकाम के समान होते हैं। सामान्य मामलों में, यह खांसी या गले में घरघराहट, नाक बहने या गले में खराश का कारण बनता है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों में, एचएमपीवी का संक्रमण गंभीर हो सकता है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में यह वायरस गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।
ओयो में अनमैरिड कपल की ‘नो-एंट्री’, रूम देने की नीति बदली
ओयो की मदद से भारत के किसी भी शहर में सस्ता होटल ढूंढऩा और वहां रहना आसान हुआ है। लेकिन कंपनी ने नए साल 2025 में अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए अनमैरिड कपल्स या अविवाहित जोड़ों की एंट्री को बैन करने का फैसला किया है। अब तक ओयो में कपल्स को आसानी से रूम मिल जाता था, लेकिन कंपनी ने अब इस पर रोक लगा दी है। ये ताजा बदलाव उत्तर प्रदेश की मेरठ सिटी से लागू किया जा रहा है। ओयो ने एक बड़ा ऐलान करते हुए अब उससे जुड़े होटल्स में उन कपल्स की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला किया है जो अविवाहित हैं। मतलब अगर किसी जोड़े को ओयो होटल का रूम बुक कराना है, तो उसे अपनी शादी का सबूत या रिश्ते का प्रमाण पेश करना होगा। ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म ओयो द्वारा लाया गया अविवाहित जोड़ों के चेक-इन पर बैन का नया रूल इसी साल लागू होगा और इसकी शुरुआत मेरठ से हो रही है और शहर में ओयो से कनेक्टेड होटलों को ये नियम तुरंत लागू करने का निर्देश दिया गया है।
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किया ऐलान, आज दे सकते हैं पद से इस्तीफा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जल्द ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने इसे लेकर ऐलान कर दिया है। द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कॉकस की बुधवार को होने जा रही बैठक से पहले ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफा सौंप देंगे। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नेशनल कॉकस की बैठक में ट्रूडो को विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ट्रूडो को लगा कि उन्हें कॉकस की बैठक से पहले इस्तीफे को लेकर बयान जारी करना चाहिए ताकि यह नहीं लगे कि उन्हें उनकी ही पार्टी के सांसदों ने बाहर कर दिया। सूत्रों का कहना है कि लिबरल पार्टी के कॉकस की बैठक में ट्रूडो को पार्टी नेता के पद से हटाया जा सकता था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह तत्काल ही पद से इस्तीफा देंगे या फिर नए नेता के चुनाव तक इस पद पर रहेंगे। बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से उन पर दबाव भी बहुत बढ़ गया था।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार हो गया है। आरोपी को एसआईटी ने हैदराबाद से हिरासत में लिया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। बस्तर पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। वहीं पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे लेकर बीजापुर पहुंची है। यहां सुरेश चंद्राकर से पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुरेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से फरार था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।