मंगल भारत सीधी:-आज पूरे भारतवर्ष में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम शहर से लेकर गांव तक मनाया जा रहा है.

सीधी जिले के कुसमी में विकासखंड पोड़ी संकुल अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल पिपराही में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक गण की उपस्थिति में सूर्य नमस्कार की 12 विधियों सहित संपन्न हुआ.

प्राचार्य द्वारा बच्चों को सूर्य नमस्कार का अर्थ एवं स्वामी

विवेकानंद के बारे में बताया गया कि उन्होंने किस तरह कम आयु में अपनी कीर्ति पूरे विश्व में बनाई.