आतंकवादियों ने सैन्य गश्ती दल पर किया हमला, , दो जवान जख्‍मी

नई दिल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां इलाके में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड फेंक कर आतंकी हमला किया है. हमले में सेना के दो जवान जख्‍मी हो गए हैं. जिन्‍हें इलाज के लिए समीपवर्ती अस्‍पताल में भर्ती कराया है.

जहां दोनों जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं हमले की सूचना मिलते ही सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के कमांडो मौके पर पहुंच गए हैं. सुरक्षाबलों की संयुक्‍त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.

सुरक्षाबल से जुड़े वरिष्‍ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह सेना की एक पेट्रोलिंग पार्टी शोपियां जिले के अहागाम इलाके में गश्‍त कर रही थी. तभी कुछ आतंकियों ने सेना की इस पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया.

सेना के जवानों ने तत्‍काल पोजीशन लेते हुए आतंकियों को जवाब देना शुरू कर दिया. सेना के जवानों की गिरफ्त में खुद को फंसता देख आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए.

इस आतंकी हमले में सेना के दो जवान गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए. वहीं आतंकी हमले की सूचना पर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने से दोनों जवानों को अस्‍पताल के लिए रवाना किया. सुरक्षाबलों की सुरक्षा टीम, मौके पर मौजूद लोगों से आतंकियों का हुलिया जानने के बाद उनकी तलाश में जुट गए है.

सुरक्षाबल के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने आतंकियों की तलाश में संयुक्‍त अभियान छेड़ दिया है.