मुजफ्फरनगर: स्कूली बस हादसे में 6 बच्चे हुए घायल

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में स्कूल बस एक्सीडेंट के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. मुजफ्फरनगर में छात्रों से भरी स्कूली बस पलट गई. हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए हैं. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना चरथावल इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि हिंडन चौकी के पास बस के ओवरटेक करने के दौरान ये हादसा हुआ. गनीमत ये रही है की बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे के वक्त बस में करीब 15 बच्चे सवार थे.

इससे पहले 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर हो गई थी. यह हादसा एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ, जिसमें 13 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए थे. हर हादसे की जांच के बाद पता चलता है कि चालक लापरवाही से गाड़ी चलाता है और बस में सीट से ज्यादा बच्चे होते हैं. नियमों की अनदेखी की वजह से तमाम हादसे होते हैं. लेकिन, प्रशासन नियमों को लागू करने में नाकामयाब होता है.रविवार को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक बेकाबू बस के खाई में गिरने से 48 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. कुल मिलाकर, प्रशासन की लापरवाही और नियमों की अनदेखी की वजह से लोगों की जानें जा रही हैं. प्रशासन और लोग हादसों से सबक सीखने को तैयार नहीं हैं.