लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगेहाथों ट्रैप प्रभारी प्रधान पाठक

बड़वानी। रिश्वतखोरी के खिलाफ प्रदेश भर में लोकायुक्त की मुहीम जारी है। इसके बावजूद सरकार दफ्तरों से रिश्वत का लालच ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रिश्वत लेने में महिलाएं भी पीछे नहीं है। ऐसे ही एक महिला कर्मचारी को आज लोकायुक्त पुलिस ने 6400 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त इंदौर टीम ने बड़वानी जिले में प्रभारी प्रधान पाठक सुमन यादव को रिश्‍वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला कर्मचारी वार्ड क्रमांक 23 ग्राम कोयडिया खोदरा प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधान पाठक है। जिसे लोकायुक्त ने 6400 रुपये की रिश्‍वत लेते हुए पकड़ा है।

बताया जाता है कि फरियादी बनारस पति अशोक शिंदे निवासी आशा ग्राम परिसर वार्ड क्रमांक 3 बड़वानी से मध्यान्ह भोजन की 2000 रुपये प्रतिमाह मिलने वाली राशि में से 800 रुपये प्रतिमाह के मान से 8 माह की राशि रिश्‍वत के रुप में मांगी गई थी। जो कि 8 माह की राशि 6400 रुपये हुई थी। रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाँथो गिरफ्तार किया है।