दमोह। प्रदेश में इन दिनों रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ गई है। कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे है।सरकार की किरकिरी हो रही है ऐसे में शिवराज सरकार के मंत्री बेतूके बयान देने से नही चूक रहे है। उनके ये बयान आग में घी डालने का काम कर रहे है। इसी कडी में अब खंडवा सांसद और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इंटरनेट और स्मार्ट फोन के कारण महिला अपराध बढ़ रहे है।
दरअसल, शुक्रवार को नंदकुमार दमोह पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं समझता हूं, युवाओं तक स्मार्टफोन और इंटरनेट की पहुंच आसान हो गई है। वे इसपर आपत्तिजनक कंटेंट देखते हैं। ये उनके अबोध मन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट पूरी तरह से जिम्मेदार हैं।
इसके साथ ही मीडियाकर्मियों ने जब चौहान से पूछा कि क्या साइबर सेल आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक नहीं लगा सकता है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हरेक के मोबाइल फोन तक साइबर सेल का पहुंचना असंभव है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है।
गौरतलब है कि नंदकुमार चौहान कई बार पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं।इससे पहले उन्होंने कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के पीछे पाकिस्तान की साजिश बताई थी । यहीं नहीं कुछ महीने पहले उन्होंने पुलिस को लेकर भी विवादित बयान दिया था। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था पुलिस भी दबाव में काम करती है। जब एक अपराधी जुर्म करने के बाद जनप्रतिनिधियों से मदद मांगता है तो मजबूरी में हमें उसके लिए पुलिस को फोन करना पड़ता है कि आदमी ने यह किया है इसे छोड़ दें।