सागर। आज प्रदेश के विकास के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है। एक ही दिन में 14 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का एक साथ लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है।दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रदेशों मध्यप्रदेश की भी गिनती हो, इस संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। यदि रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई, पढ़ाई और रोजगार के इंतजाम कर दिए जाएं तो गरीबी दूर हो जाएगी, सरकार इसी फाॅर्मूले पर काम कर रही हैं। मध्यप्रदेश की आज ढाई हजार अवैध कॉलोनियों को वैध किया जा रहा है। बाकी कॉलोनियों को भी वैध करने का काम किया जा रहा है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज ने सागर के बामोरा में एमपी विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 16 जिलों के 14 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का ई-लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए कई हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया।
उन्होंने कहा कि किसी भी जाति-धर्म के हो, मध्यप्रदेश के हर गरीब को 4 साल में रहने के लिए पक्का मकान दिया जायेगा।मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत गरीब भाई-बहनों को रहने के लिए जमीन का टुकड़ा और अपने पक्के मकान का मालिक बनाएंगे। इस योजना के हितग्राहियों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। मध्यप्रदेश में सरकार आने से पहले कभी इतने बड़े विकास कार्यों का शिलान्यास या लोकार्पण नहीं हुआ। क्योंकि उस समय शासन करने वालों की न नियत ठीक थी, न नीति ठीक थी । जोश, जुनून व जज़्बे के अभाव में उन्होंने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था।
संबल योजना के तहत गरीब बहनों को गर्भावस्था के 6 से 9 महीने तक 4 हजार और प्रसव के बाद 12 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है, जिससे वे पौष्टिक आहार लेकर स्वस्थ रहें ।बिजली के बकाया बिल माफ कर 200 रुपए प्रति माह के फ्लैट रेट पर बिजली दी जाएगी। किसान खैरात नहीं चाहता, वह चाहता है उसके पसीने की पूरी कीमत उसे मिले। किसानों का पसीना सिर्फ पसीना नहीं बल्कि देश-प्रदेश की ज़िंदगी है। उनके पसीने की पूरी कीमत उन्हें देंगे।
दुष्कर्म पर बोले
सीएम ने कहा कि इंदौर और सतना की घटना ने हम सभी को अन्दर तक झंकझोर दिया। बेटियों के साथ दरिंदगी करने वाले नरपिशाचों को जिंदा रहने का हक़ नहीं है। आज ही सागर में एक दुराचारी को फांसी की सजा सुनाई गई है।