राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का हुआ खुलासा

जोधपुर: 14 और 15 जुलाई को प्रदेश में होने वाली राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 से पहले जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. बुधवार को पुलिस ने कोचिंग सेंटर के संचालक के साथ 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन कराने के नाम पर लाखों रुपये वसूल किए जा रहे थे.

जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया के मुताबिक, इन लोगों को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने की विराक में पकड़ा गया है. मामले में जालोरी गेट सर्किल के पास स्थित अनुपम कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं संचालक के बड़े भाई को पुलिस द्वारा डूंढा जा रहा है. संचालक के भाई पर एसओजी ने पहले से ही पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया हुआ है.

कोचिंग सेंटर के संचालक के अलावा 11 अन्य लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों में एक फोटो स्टूडियो का संचालक है जो अभ्यर्थियों और फर्जी अभ्यर्थियों की तस्वीरों को मिक्स करने का काम करता है. मामले में जोधपुर ग्रामीण पुलिस की तरफ से सरदारपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

नकल कराने वाले ये गिरोह अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग कीमत लेते हैं. कांस्टेबल की परीक्षा के लिए 6 लाख, पीटीआई के लिए 10 लाख और लाइब्रेरियन परीक्षा के लिए 2-4 लाख रुपये लिए जाते थे.

पुलिस ने आरोपियो के पास से गारंटी बैच के स्टांप, सलंग्न ब्लैंक चैक, रसीद बुक, रजिस्टर, हिसाब की पर्चियां, ऑनशीट तैयार की गईं पर्चियां. मिक्सिंग की गईं तस्वीरें, 4 लाख रपुए, एंड्रोयड मोबाइल आदि जैसी कई चीजें बरामद की हैं.