भोपाल : चुनाव से पहले सभी राजनैतिक दल ज्यादा से ज्यादा समय जनता के बीच बिताने की तैयारी में है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकल रहे हैं। इसी हफ्ते 14 जुलाई शनिवार को सीएम की इस यात्रा को उज्जैन में महाकाल की पूर्जा-अर्चना के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। यात्रा अलग-अलग चरणों में 55 दिन में 230 विधानसभा क्षेत्रों से होकर निकलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री हर विधानसभा क्षेत्र मे एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे, जबकि 475 से ज्यादा रथ सभाओं भी करेंगे। 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान पर यात्रा का समापन करेंगे। इस दौरान भाजपा का कार्यकर्ता समागम होगा। सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस भी यात्रा निकालने जा रही है।
CM शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा का कांग्रेस विरोध नहीं करेगी, बल्कि कांग्रेस भी यात्रा निकालेगी। जिस रुट से शिवराज की यात्रा निकलेगी उसके पीछे पीछे कांग्रेस की भी यात्रा निकलेगी। सीएम जहां जनता के बीच जाकर अपनी योजनाओं का बखान करेंगे वहीं कांग्रेस जनता के सामने उन योजनाओं की पोल खोलेगी। जनआशीर्वाद यात्रा के जवाब में इसे पोल खोल यात्रा कहा जा रहा है। इस एलान कांग्रेस शुक्रवार को करने वाली है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएँगे| प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षो के हाथ में इस यात्रा की कमान होगी। पार्टी 18 जुलाई से तराना से पोल खोल यात्रा शुरू करेगी, जिसमे कमलनाथ समेत सभी दिग्गज शामिल होंगे।