*• रीवा मे निर्माणाधीन विश्व का सबसे बडा सोलर प्लांट स्थल बारिश से हुआ जलमग्न..*
*• घटनाओ का सबब बना स्थल , नही है कोई सुरक्षा के इंतजाम..*
*? रीवा – न्यूज़ अपडेट*
रीवा मे कल गरज लपक के साथ भारी मुसलाधार बारिश हुई ,
कल दोपहर अचानक मौसम में हुए बद्लाब के बाद तेज मूसलाधार बारिश के कारण गुढ के वदबार मे निर्माणाधीन सौलर प्लांट जलमग्न हो गया ,
जहा भारी बारिश की वहज से काम कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा , देखा गया है कि यदि बारिश हो तो कम्पनी के लोगो को छत का कोई प्रबन्ध नही किया गया है ,
कल बारिश की वजह से आमजन का आवागमन भी अवरुद्ध हो गया , पहले कम बारिश हो रही थी जिस कारण से लोग वहा से अपने निवास के लिये निकल पड़े , जैसे वो पुल के पास पहुचे तेज पानी आ गया , जहा काम मे लगी जे.सी.बी. मशीन वहाँ से लौट रही थी जो कि पानी के बहाव में फस गई ,
मगर ड्राइवर की सुझ बुझ से जेसीबी को पानी मे बहनें से बचा लिया गया ,
वहां श्रमिक करे भी तो क्या , पानी के बीच मे ही रह गये, उन लोगों से तैरना आता नहीं था – बीच पुल में ही पानी का बहाव तेज होने की वजंह से फस गए ,
लोगो ने बताया कि इतना भयानक दृश्य देखकर वहां एक युवक ने पानी मे छलांग लगा दी , बहते युवक को स्थानीय लोगो की मदद से बचा लिया गया,
वही स्थानीय लोगो ने बताया की कंपनी में आये दिन इस प्रकार की घटना घटित होती रहती है , उन्हे कोई सुरक्षा मुहैया नही कराई गई है, और ठेकेदरों द्वारा इस तरह की घटनाओं को दबा दिया जाता हैं ,
नर्सिंग छात्र संगठन सीधी के जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह वहाँ घटना स्थल पर पहुंच कर व दिलीप सिंह बघेल, रामराहीस यादव, रामलाल साकेत जो लोगो की काफी मदद की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है ,
बताया गया है कि अगर कंपनी में श्रमिकों की सुरक्षा के इंतजाम नही किये गये तो
कंपनी की लापरवाही मामले पर बहुत जल्द सभी लोगों द्वारा रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जायेगा ।