Mangal Bharat reporter Manoj Dwivedi: रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत मऊ के निवासी रामरतन साकेत पिता विश्राम साकेत की आकाशीय बिजली गिरने से लगभग शाम 5:00 बजे बिजली गिरी उसके उपरांत आनन-फानन में उनके परिजन द्वारा सामुदायिक भवन रामपुर नैकिन में लाया गया जबकि सामुदायिक भवन पहुंचते-पहुंचते राम रतन साकेत की मृत हो चुकी थी.