मनचाहा प्यार दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था तांत्रिक, साथी सहित गिरफ्तार

इंदौर: मनचाही मुराद पूरी करने का भरोसा दिलाकर ठगी करने वाले तांत्रिक और उसके साथी को यहां पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि अपराध शाखा को शिकायत मिली थी कि थाना तुकोगंज क्षेत्र मे स्टर्लिग कांप्लेक्स की प्रथम मंजिल (एम-12) पर दिल्ली का एक तांत्रिक किराये का कार्यालय खोलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है.

इस तांत्रिक ने पर्चे छपवाकर बंटवाए, जिसमें वशीकरण, मनचाहा प्यार, प्रेम विवाह, कोख मे बाधा, रुठो को मनाना, गृह क्लेश, बंदिश-बंधन खोलना, सौतन व दुश्मन से छुटकारा आदि का उल्लेख किया गया था.

पुलिस के अनुसार, इन पर्चो में सौ प्रतिशत निश्चित एवं तुरंत समाधान का प्रलोभन देकर आगंतुकों को मूर्ख बनाकर तंत्र-मंत्र और प्रेत बाधा निवारण आदि के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी की गई. इस सूचना की तस्दीक करते हुए अपराध शाखा की टीम ने थाना तुकोगंज पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की और दिल्ली निवासी शमीम (57) और मेरठ निवासी मयंक शर्मा (19) को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी सरवटे बस स्टैंड पर दीपमाला लॉज में रह रहे थे. आरोपियों ने यह भी बताया कि वे अपनी पहचान छुपाने के लिए समय-समय पर इंदौर शहर में ठहरने का स्थान बदलते रहते थे. आरोपी शमीम ने पुलिस को बताया कि वह मूलत: दिल्ली का रहने वाला है और उसका सहयोगी मयंक उत्तर प्रदेश के मेरठ का निवासी है. दोनों चार-पांच माह से स्टर्लिग कांप्लेक्स की प्रथम मंजिल पर 6,000 रुपये मासिक किराये पर कार्यालय लेकर तंत्र क्रिया कर भूत-प्रेत बाधा निवारण व बच्चे नहीं होने पर महिलाओं की कोख बाधा निवारण करने का ढोंग कर रहे थे.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे ग्राहक से पहले 200 रुपये बतौर फीस लेते थे, किंतु ग्राहक को एक बार झांसे में लेने के बाद उनसे विभिन्न प्रकार की तंत्र क्रियाओं के बहाने एवं तंत्र-मंत्र के प्रकोप से लोगों को डरा-धमकाकर मोटी रकम ऐंठते थे. दोनों आरोपियों ने सैकड़ों ग्राहकों से इस प्रकार की धोखाधड़ी की है.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के दफ्तर से जब्त रजिस्टर के आधार पर ग्राहकों की जानकारी ली जा रही है. दोनों आरोपी इसके पहले इंदौर के अलावा अन्य विभिन्न शहरों में भी इस प्रकार की धोखाधड़ी कर चुके हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ तुकोगंज थाने में प्रकरण दर्ज किए गए है.