लिव इन पार्टनर को वीडियो कॉल कर दिखाया LIVE सुसाइड, बोली-‘फंदा तैयार है बचा सकते हो तो बचा लो’

भोपाल। कोलार इलाके में वीडियो कॉल कर महिला ने लिवइन पार्टनर को लाईव सुसाइड दिखाया। खुदकुशी के पूर्व मृतका ने पार्टनर को फांसी का फंदा दिखाया, इसके बाद कहा की खुदकुशी कर रही हुं, बचा सकते हो तो बचा लो। व्यक्ति जब तक उसकी जान बचाने कोलार पहुंचा तब तक महिला फंदे पर झूल चुकी थी। किसी तरह घर में प्रवेश कर उसने महिला के शव को फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बीती रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। केस की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार नीलम त्रिवेदी (32) निवासी ई-58 अंकित परिसर एक आयुर्वेदिक हर्बल प्रोडक्टस बनाने वाली एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करती थी। गुजरपुरा पुराने शहर में रहने वाला नितिन वर्मा भी वहीं महिला के साथ ही काम करता है। दोनों में वहीं दोस्ती के बाद प्रेम प्रसंग हुआ था। जिसके बाद नितिन ने महिला को कोलार में किराए का मकान दिलाया और उसे लिव इन में रख लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों शादी करना चाह रहे थे। हालांकि नितिन के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता रहता था। ऐसा नितिन ने पुलिस से बातचीत में बताया है। इन्ही विवादों के चलते कल रात नौ बजे नीलम ने नितिन को वीडियो कॉल किया। इसके बाद उसने अपने घर में बना फांसी का फंदा नितिन को दिखाया, खुदकुशी करने की बात कहते हुए कहा की जान दे रही हूं। आखीरी बार देख लो और बचा सकते हो तो बचा लो। इसके बाद नितिन तत्काल कोलार के लिए रवाना हुआ, किसी तरह से महिला के घर में प्रवेश किया और शव को फंदे से उतारकर वह अस्पताल पहुंचा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का अनुमान है कि महिला ने अपने और नितिन के बीच चल रही पारिवारिक कलेह के चलते जान दी है। पुलिस का कहना है कि उसके परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी आगे कार्रवाई की जाएगी।
– पहले ही शादीशुदा है नितिन
पुलिस का कहना है कि अब तक की पड़ताल में सामने आया कि नितिन की पहले शादी हो चुकी है। उसकी एक बेटी है और पत्नी की मौत हो चुकी है। वह नीलम से शादी करना चाहता था। हालांकि उसके परिजन नीलम और नितिन के रिश्तों से खुश नहीं थे। इधर पुलिस का कहना है कि आज पीएम के बाद नीलम के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।