ग्वालियर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के विधि मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के अध्यक्ष विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर तंज कसा है। एक प्रकरण में पैरवी करने ग्वालियर पहुंचे श्री तन्खा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्रेज सिर्फ युवाओं में नहीं बुजुर्गों में भी है।
ग्वालियर उच्च न्यायालय में चल रहे एक प्रकरण में पैरवी करने आये सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अभिभाषक कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में महिलाएं, बच्चियां, किसान परेशान है। सरकर को किसी की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है । ये बात मुख्यमंत्री जानते है इसलिए वे जनता से आशीर्वाद मांगने निकले है । लेकिन ये भी तय है कि इसबार उन्हें आशीर्वाद नहीं मिलेगा। कमलनाथ के बलात्कार प्रदेश वाले बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में रोज मासूम और महिलाएं दुष्कर्म की शिकार हो रहीं हो उसे क्या कहेंगे। उन्होंने कहा कि जितने दुष्कर्म के मामले एक साल में मप्र में दर्ज हुए उतने देश की किसी अन्य प्रदेश में नहीं हुए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व से जुड़े सवाल पर उन्होंने इशारों ही इशारों में उन्हें सबसे लोकप्रिय नेता कह दिया। श्री तन्खा ने कहा कि सिंधिया का क्रेज सिर्फ युवाओं में ही नहीं बल्कि बुजुर्गों में भी है।
बिजली बिल माफ़ी योजना पर सवाल उठाते हुए श्री तन्खा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री सच में जनहितैषी होते तो ये योजना चुनावी साल में क्यों लाते । इसे बहुत पहले लागू कर देते।