इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार भाजपा की सरकार उनके ही नेतृत्व में बनेगी।यह बात आज उन्होंने आर्थिक राजधानी इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला और वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक के निधन पर दुःख जताया और कहा कि असामयिक मौत के लिए जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा। जो पत्र उन्होंने एडीजी अजय शर्मा को सौंपा था उसे अनदेखा नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उज्जैन में जमकर हुई बारिश के बावजूद भी समाज के हर वर्ग ने जनआशीर्वाद यात्रा में आकर मुझे जो प्यार दिया। उज्जैन में उमड़ी भीड़ बताती है की यदि आप सच्चे दिल से आम जनता के लिए कोई काम करते है तो जनता उससे कही अधिक आप से स्नेह करती है। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए जनता हमें फिर से आशीर्वाद दे इसके लिए हम जनता के बीच में जा रहे है।
प्रदेश में पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की जब हमें कांग्रेस के बाद से एम.पी. विरासत में मिला तो वो बदहाल स्थिति में था हमें जब शुरूआत की तब बीमारू एमपी से विकासशील एम.पी. के लिए काम करना शुरू किया।अपनी योजनाओ का बखान करते हुए कहा की प्रदेश के नागरिको की आमदनी कैसे बढ़े इसके लिए प्रयास करना हमारा फोकस रहेगा। एक ज़माने में प्रदेश में डकैतों का आतंक हुआ करता था।
कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की कांग्रेस के राज में मंत्रियो की गर्दन कट जाती थी, हमने सिमी और नक्सल वाद को खत्म किया, कांग्रेस की सरकारों में रेप की घटनाओ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की कांग्रेस के समय में रेप होने पर कांग्रेस के मंत्री एक रेप के बाद 50 हज़ार देने की बात करते थे लेकिन हमने उसके लिए कानून बने और उसी कानून को बाद में देश में लागू किया।
मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा पर कहा की ऐसी घटनाये नहीं होना चाहिए और यदि होती भी है तो हम हमारी जिम्मेदारी से नहीं बचेंगे, कांग्रेस के सभी नेता एक होने पर मुख्यमंत्री ने कहा की हमारे लिए कुछ भी खतरा नहीं है, कमलनाथ के महाकाल को चिट्टी लिखने पर सीएम ने कहा की महाकाल चिट्टी से प्रसन्न नहीं होते है कांग्रेस के मित्र मेरा अँधा विरोध करते है जिससे कांग्रेस भी अब बी कांग्रेस हो गयी है, शब्दों के बाण चलाने से कुछ नहीं होता है जनता काम देखती है। पिछले तीन कार्यकालो में ऐसे कौन से काम थे जो सीएम नहीं कर पाए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा की स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में हमें और काम करना है
शिक्षकों के सैलेरी में सातवे वेतन आयोग के लागू करने की बात भी सीएम ने कही और कहा की अब कुछ व्यवस्थाएं धीरे धीरे हमने ठीक करने की कोशिश की है, स्वास्थ के क्षेत्र में ग्रामीण इलाको में डॉक्टरों की कमी बताते हुए सीएम ने कहा की प्रदेश में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है जिससे की ग्रामीण इलाको में डाक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके। नर्मदा के पानी को प्रदूषण से रोकने के लिए सीएम ने कई योजनाओ की बात कही और नर्मदा किनारे पर बने शहरो के सीवरेज के पानी के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के बारे में बताया, साथ ही कारखानों का पानी नर्मदा ने न जाए ।
इसके लिए पर्यावरण विभाग की निगरानी का कहा, प्रदेश में विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों पर शिवराज ने कहा की अभी तो सब जनता के आशीर्वाद में लगे है और जो काम करेगा उसे चुनाव में मौका मिलगा, प्रदेश में बढ़ते कर्ज पर कांग्रेस के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सीएम ने कहा की मेरे कांग्रेस के मित्र नादान है और उन्हें नहीं पता होता की कोई भी राज्य अपने विकास के लिए तय मापदंडो के अनुसार कर्ज ले सकता है पुरे देश में 3 प्रतिशत जीडीपी के अनुसार कर्ज दिया जाता है लेकिन मध्यप्रदेश को 3 प्रतिशत से अधिक पर कर्ज दिया जाता है, प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सीएम ने पहले से बेहतर बताते हुए विकास के लिए धन की आवश्यकता होना भी बताया। वही सीएम ने ये भी साफ कर दिया की आने वाले चुनाव एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी।