श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) से सटे सफावाली गली में जारी मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. मारे गए इस आतंकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. इसके कब्जे से एक AK-47राइफल भी बरामद की गई है. यह आतंकी LOC के रास्ते घुसपैठ कर भारत की सीमा में दाखिल हुआ था. वहीं, मुठभेड़ के दौराना सेना के दो जवानों को भी गोली लगी है. जिन्हें मुठभेड़ स्थल से सुरक्षित निकाल कर सेना के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दोनों जवानों की स्थित गंभीर बनी हुई है.
सूत्रों के अनुसार, सोमवार तड़के 10 जम्मू एण्ड कश्मीर लाइन इंफ्रेट्री, 57 राष्ट्रीय राइफल्स और 41 राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली हुई थीं. सर्च ऑपरेशन के दौरान सफावाली गली से सटे बाटपोरा के जंगलों में कुछ आतंकी सेना की संयुक्त टीम को नजर आए. ये सभी आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ कर भारत की सीमा में दाखिल हुए थे. सेना की संयुक्त टीम ने इन आतंकियों को लककारा, जिसके जवाब मे आतंकियों ने सेना की संयुक्त टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. सेना की संयुक्ट टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों की गोलियों का जवाब गोलियों से देना शुरू किया.
सेना की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया. वहीं सेना के दो जवान भी आतंकियों की गोलियों से जख्मी हो गए. सेना के दोनों जवानों को मौके से सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, सेना की जवाबी कार्रवाई के सामने कमजोर पड़ते आतंकियों ने अपने पैर पीछे खींचते हुए जंगल में अंदर की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं सेना की संयुक्त टीम आतंकियों का लगातार पीछा कर उनको अंजाम तक पहुंचाने की मुहिम में जुटी हुई है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान, सेना की संयुक्त टीम ने मारे गए आंतकी का शव बरामद कर लिया है. इस आतंकी के कब्जे से एक AK-47 राइफल भी बरामद की गई है. खबर लिखने तक सेना की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी.