भोपाल: बारिश के बीच कॉम्‍लेक्‍स में लगी आग, फायर बिग्रेड के छूटे पसीने

भोपाल: मानसून की बारिश से जहां प्रदेश की राजधानी के लोग परेशान हैं तो वहीं शहर के कॉम्‍प्‍लेक्‍स में आग लग गई. भोपाल के कामर्शियल इलाके एमपी नगर के प्रेस काम्पलेक्स में लगी आग को बुझाने में करीब एक दर्जन फायर बिग्रेड पहुंचे. तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

घटना भोपाल के एमपी नगर इलाके की है जहां प्रेस काम्पलेक्स में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि बारिश होने के बावजूद भी चंद मिनटों में वो काम्पलेक्स में फैल गई. सूचना मिलने के बाद करीब एक दर्जन दमकल मौके पर पहुंच गए. आग एमपी नगर के प्रेस कॉम्‍पलेक्‍स में एक निजी कंपनी के दफ्तर में लगी थी.बारिश के बावजूद आग को बुझाने में तकरीबन डेढ़ घंटे का समय लग गया. खबर के मुताबिक निजी कंपनी का दफ्तर पूरी तरह खाक हो गया है. इसी के साथ लाखों रुपये के नुकसान का भी अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद इमारत में स्थित दफ्तरों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे.