नई दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज (शुक्रवार को) लोकसभा में चर्चा होगी. अविश्वास प्रस्ताव पर अपना मत रखने के लिए कांग्रेस को 38 मिनट का समय दिया गया है. वहीं, अविश्वास प्रस्ताव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस को ऑल द बेस्ट कहा है.
पीएम मोदी ने सुबह अपने ट्विटर पर लिखा, ‘आज हमारे संसदीय लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण दिन है, मुझे यकीन है कि मेरे साथी सांसद सहयोगी इस अवसर पर उभरेंगे और एक रचनात्मक, व्यापक और व्यवधान मुक्त बहस सुनिश्चित करेंगे. हम लोगों और हमारे संविधान के निर्माताओं को इसका श्रेय देते सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाला मुख्य दल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) शुक्रवार को लोकसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत करेगा और अध्यक्ष ने उसे बोलने के लिए 13 मिनट का समय दिया है. पार्टी की ओर से जयदेव गल्ला पहले वक्ता होंगे. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को प्रस्ताव पर अपने विचार रखने के लिए 38 मिनट का समय दिया गया है. कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और सदन में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर बोल सकते हैं. अन्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल (बीजद), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को क्रमश : 29 मिनट, 27 मिनट, 15 .