मैं देशद्रोही हूं तो गिरफ्तार करो, नहीं तो माफी मांगो: DIGVIJAY SINGH @ SHIVRAJ SINGH

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह को देशद्रोही करार दिया है। दिग्विजय सिंह ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने बयान जारी किया है: लगता है मप्र में मेरी सक्रियता से शिवराज जी को काफ़ी तकलीफ़ है। मुख्य मंत्री के नाते हो सकता है उनके पास मेरे देशद्रोही होने के प्रमाण हों। यदि हैं तो मुझे गिरफ़्तार कर सज़ा दिलवायें। यदि नहीं हैं तो माफ़ी मॉंगें।क्या कहा था सीएम शिवराज सिंह ने
शिवराज सिंह ने पत्रकारों के साथ एक वार्ता में कहा, ये (दिग्विजय सिंह) ऐसे व्यक्ति हैं कि अगर किसी आतंकवादी को पुलिस मार दे तो ये आतंकवादी के घर जाते हैं, जी कह कर संबोधित करते हैं आतंकवादी को। कई बार दिग्विजय सिंह के ये कदम मुझे देशद्रोही लगते हैं।
कमलनाथ ने किया दिग्विजय सिंह का बचाव
इस मामले में कमलनाथ ने भी दिग्विजय सिंह का बचाव किया है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने कार्यकाल का हिसाब किताब दें.उन्हें दिग्विजय सिंह के कार्यकाल की चिंता करने की जरूरत नहीं है।