लड़कियां गायब प्रशासन मौन :-सीधी

मंगल भारत सीधी चुरहट थाने के अंतर्गत सिमरिया चौकी में आए दिन अपराध हो तो बढ़ ही रहे हैं निरंतर नाबालिक लड़कियां गायब हो रही हैं प्रथम प्रकरण 5 जुलाई 2018 का है जिसमें नाबालिक लड़की अनुराधा साकेत सिमरिया चौकी के अंतर्गत रास्ते से गायब हो जाती है और फिर वही एक नई घटना सामने आती है.13 वर्षीय अंजलि रावत स्कूल से गायब पुलिस नहीं कर रही मदद.. मामला पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत ग्राम शंकर जी बढ़ौरा का पीड़ित का कहना है कि प्राथमिक पाठशाला बढ़ौरा से बच्ची गायब हो गई स्कूल के ही शिक्षकों द्वारा बच्ची का बस्ता किसी बच्चे से पहुंचाया गया उपस्थिति रजिस्टर में में भी कुछ गोलमाल समझ में आया शिक्षक का कहना है कि हमारे रजिस्टर में उपस्थित नहीं है इसलिए हम कुछ कह नहीं सकते अंजलि रावत कहां गायब हो गई गंगा प्रसाद रावत का

परिवार बेहद गरीब के कारण कोई मदद भी नहीं कर रहा वहीं दूसरी तरफ 7 दिनों से लापता अंजलि रावत की पुलिस ने सुराग तक नहीं लगा पाया ढूंढना तो बहुत दूर पदस्थ SI पूनम सिंह से पूछा गया तो अपनी कुर्सी में झूलती हुई चलताऊ किस्म के बयान देते हुए पल्ला झाड़ ली कहा गया कि अंजलि रावत कब मिलेगी हम आपको कोई डेट नहीं दे सकते आदिवासी गंगा प्रसाद का पीड़ित परिवार फोटो लेकर गांव-गांव अपनी बच्ची को ढूंढने में लगा हुआ है,वही पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैये से पूरा सेमरिया परेशान है जगह जगह गांजा,कोरेक्स बिक रही है,लेकिन थाना प्रभारी के अंहकार इतना है कि मीडिया से भी परहेज करती नजर आती है,ऐसे इस इलाके में कई मामले है जिनमे अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है,जिससे क्षेत्र में पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनपना वाजिब है,आखिर पुलिस जन सेवा के लिए है या खुद की सेवा के लिए समझा जा सकता है,एक पीड़ित ने तो यह भी बताया कि चौकी में रिपोर्ट लिखाने जाओ तो उसका भी पैसा मांगा जाता है,चार साल से पदस्थ ASI शर्मा की कर गुजारी तो ओर भी पीड़ादायी लोगो के लिए साबित हो रही है,तबादला होने के बाद भी इस पुलिस कर्मी का इस इलाके से मोह नही जा रहा है,ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर पुलिस के आला अधिकारियों को यह सब क्यो नही दिखाई देता।बहरहाल लोगो का कहना है कि जब से चौकी प्रभारी पूनम बघेल आयी है तब से इलाके में अराजकता का माहौल पनप रहा है,और पुलिस की कार्यशैली से कभी भी जन आक्रोश भड़क सकता है।