कांग्रेस नहीं चुका पा रही उस दफ्तर का किराया जहां बैठते थे कभी नेहरू

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, कमला नेहरू, पी.डी. टंडन जैसे कई दिग्गज कांग्रेसी जिस शहर में कांग्रेस के अध्यक्ष रहे, आज उसी शहर के कांग्रेस कार्यालय पर बेदखली के बादल मंडरा रहे हैं।
ऑफिस का किराया अदा न करना इसकी वजह बना है। चौक में जवाहर स्क्वेयर स्थित पार्टी कार्यालय के किराए के भुगतान के लिए अब कांग्रेसियों ने सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मांग की है। हालांकि कांग्रेसियों का कहना है कि अगर हाईकमान किराए का भुगतान नहीं करेगा तो वे लोग आपस में चंदा इकट्ठा करके कार्यालय का किराया जमा करेंगे।
इस प्रकरण के सामने आने से पार्टी की खासी फजीहत हो रही है। वर्ष 1938 में चौक में प्रथम तल पर लगभग 3 हजार स्क्वेयर फुट में कांग्रेस शहर पार्टी का कार्यालय बनाया गया। 1956 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने शहर पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक की थी। तत्कालीन राज्यसभा सदस्य व शहर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद मियां फारूकी ने यह बैठक यहां करवाई थी। शहर पार्टी कार्यालय में तमाम महत्वपूर्ण बैठकें हो चुकी हैं।