मंगल भारत सीधी:-आज दिनांक है 23 जुलाई 2018 आज ही के दिन 27 जुलाई 1947 को हमारे राष्ट्रध्वज प्यारे तिरंगे का सर्वसम्मत से राष्ट्रध्वज माना गया आज का दिन बहुत ही प्यारा है इसके उपरांत भी आज हमारे देश में ऐसी ऐसी ही कोई विद्यालय होगी जिसमें राष्ट्र ध्वज का सम्मान किया गया हो मध्य प्रदेश के सीधी जिले के विकासखंड रामपुर नैकिन के अंतर्गत शिकारगंज माध्यमिक शाला में बड़े ही सम्मान तरीके से राष्ट्रध्वज की निर्माणाधीन तिथि मनाई गई जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण में है उसके उपरांत भी उनकी जगह संजय तिर्की वर्तमान प्रभारी ‘मोहनलाल बंसल अध्यापक’ कर्नल सिंह अध्यापक’ जिन की विशेष भूमिका रही बच्चों में प्रियंका केवट ‘उर्मिला केवट ‘पवन पाठक’ खुशबू शैलेंद्र ‘प्राची सिंह’ रुचि केवट ‘सचिन तिवारी ‘शालिनी द्विवेदी ‘के साथ समस्त बच्चों ने राष्ट्रगान के साथ अपने प्यारे झंडे को याद किया .