नमस्कार दोस्तों- आज पीएम नरेंद्र मोदी की बजह से भारत का नाम दुनियांभर में काफी मशहूर हो चूका है। नरेंद्र मोदी ने बड़े बड़े देशों के साथ काफी अच्छे सम्बन्ध बना लिए हैं।पीएम मोदी की लिकप्रियता सिर्फ में भारत के ही नहीं बल्कि आज पूरी दुनियां में है। दोस्तों पीएम नरेंद्र मोदी की जगह अगर योगी आदित्यनाथ पीएम होते तो शायद जो मोदी जी ने कर दिखया वो भला ही नहीं कर पातेलेकिन पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश आँख उठाकर भी भारत की तरफ नहीं देखते। क्योंकि योगी आदित्यनाथ कट्टर हिन्दू और सच्चे देशभक्त हैं। इनका यही कहना है।की दुशमन को उसी की भाषा जवाब देना चाहिए। इसलिए अगर योगी आदित्यनाथ पीएम होते तो शायद पाकिस्तान साफ़ हो चुका होता।क्योंकि योगी आदित्यनाथ आतंकबाद को खत्म केरने के बारे में हमेशा बोलते हैं.