डिप्टी कमिश्नर के घर और ऑफिस पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आदिम जाति कल्याण विभाग मंडला में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर संतोष शुक्ला के घर और ऑफिस पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा है.
बताया जा रहा है कि संतोष शुक्ला के रीवा की शांति विहार कॉलोनी स्थित घर, फार्म हाउस के साथ ही मंडला स्थित घर और ऑफिस पर भी छापा मारा है. डिप्टी कमिश्नर संतोष शुक्ला मंडला में पदस्थ हैं. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं.
संतोष शुक्ला पर भ्रष्टाचार के भी कई आरोप हैं और कई विवादित मामले भी चल रहे हैं. यहां तक कि उन्हें कई बार जिले से हटाने की भी मांग की गई है लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
छापे की कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस दस्तावेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि संतोष शुक्ला आवास में नहीं है. जबलपुर और रीवा की लोकायुक्त टीमें साथ में मिलकर कार्यवाही कर रही हैं.