भोपाल। सोमवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक होने वाली है।बैठक में दर्जनों प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। दो सप्ताह बाद होने जा रही इस बैठक में मुख्यमंत्री के सचिवालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में अजातशत्रु को संविदा नियुक्ति दी जा सकती है । बैठक में वित्त विकास निगम को 100 करोड़ रुपए का कर्ज लेने की मंजूरी मिल सकती है। इसके लिए सरकार अपनी गारंटी देगी। इसके साथ कैबिनेट में रिटायर आईएएस अफसर अजातशत्रु श्रीवास्तव को संविदा नियुक्ति देने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय में ओएसडी का एक पद बनाया जाएगा। वही मौजूदा ओएसडी अरुण कुमार भट्ट की संविदा अविधि में बढ़ोतरी की जाएगी।
इन प्रस्तावों को भी मिलेगी मंजूरी
-कैबिनेट में 6 से ज्यादा अधिकारियों कर्मचारियों खिलाफ कार्यवाही करने के विभागीय प्रस्तावों पर लिया जाएगा निर्णय।
-सागर के रहली में उद्यानिकी और खुरई में कृषि कॉलेज खोलने का प्रस्ताव।
-पेट्रोल और पेट्रोलियम उत्पाद में मिलाने के लिए प्रयोग होने वाले डीनेचड स्प्रिट पर फीस ड्यूटी और नियंत्रण को समाप्त करने का प्रस्ताव ।
-मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रेणी ग के लिए क्रमोन्नत वेतनमान करने का प्रस्ताव।
-वरिष्ठ पत्रकारों को दी जाने वाली श्रद्धा निधि बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों पर की जा सकती है चर्चा।
-रिटायर आईएएस अफसर अजातशत्रु श्रीवास्तव को संविदा नियुक्ति देने के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय में ओएसडी का एक पद ।
-ओएसडी अरुण कुमार भट्ट की संविदा अविधि में बढ़ोतरी।
-वित्त विकास निगम को 100 करोड़ रुपए का कर्ज लेने की मंजूरी।