कचरा बीनने वाले का बेटा AIIMS में सिलेक्ट, पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

देवास : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये देश के लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का यह 46वां संस्‍करण है।मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के देवास जिले के एक अत्यंत ग़रीब परिवार से जुड़े एक छात्र आसाराम चौधरी का भी जिक्र किया।आसाराम का हाल ही में एम्स में सिलेक्शन हुआ है।आसाराम का परिवार सड़कों से पन्नी-प्लास्टिक बीन कर अपना गुजारा करता है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी ।उसके बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पत्र लिखकर छात्र को बधाई दी थी।

मन की बात में मोदी ने कहा कि आसाराम ने जीवन की मुश्किल चुनौतियों को पार करते हुए जोधपुर AIIMS की MBBS की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफ़लता पायी है। मैं उनकी इस सफ़लता के लिए उन्हें बधाई देता हूं। अनेक छात्रों ने, जो गरीब परिवार से हैं, विपरीत परिस्थियों के बावज़ूद अपनी मेहनत और लगन से कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो हमें प्रेरणा देता है। चाहे वो दिल्ली के प्रिंस कुमार हों, जिनके पिता DTC में बस चालक हैं या फिर कोलकाता के अभय गुप्ता जिन्होंने स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई की।

कौन है आसाराम चौधरी

आसाराम देवास जिले में रहने वाला है। छात्र आशाराम ने पहली बार में ही एम्स का मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास कर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। कूड़ा बीनने वाले रंजीत सिंह के सबसे बड़े बेटे आशाराम ने पहले ही प्रयास में एम्स की मेडिकल परीक्षा पास कर जोधपुर एम्स में दाखिला लिया। आसाराम ने एम्स की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में 141वीं रैंक हासिल की है।वही उसने छह मई को राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) भी पास भी की है।नीट में ओबीसी वर्ग में उसकी 803वीं रैंक आयी है। आशाराम अपने डॉक्टर बनने का सपना पुणे के दक्षिणा फाउंडेशन की मदद से पूरा करने जा रहे हैं। आशाराम चौधरी नवोदय विद्यालय से पढ़ाई करने के बाद दक्षिणा फाउंडेशन से जुड़े। पुणे स्थित दक्षिणा फाउंडेशन ग्रामीण भारत से आने वाले बच्चों को आईआईटी और मेडिकल के लिए तैयार कराने का काम करता है। आशाराम ने भी अपनी हायर सेकेंड्री पढ़ाई दक्षिणा फाउंडेशन से की और पहले ही प्रयास में मेडिकल की परीक्षा पास कर ली। दक्षिणा फाउंडेशन जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ मिलकर स्कूल में पढ़ने वाले गरीब होनहार छात्रों की सहायता करता है।

बता दें कि मन की बात का लाइव प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर), दूरदर्शन और कई अन्य चैनल्स पर किया गया। वहीं, हिंदी भाषा में कार्यक्रम के प्रसारण के बाद स्थानीय भाषाओं में भी मन की बात को सुना जा सकेगा। इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी 45वीं मन की बात में बीजेपी फाउंडर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जिक्र किया था।